Posts

Showing posts from May, 2020

आर्ट ऑफ लिविंग के बैनर तले कोरोना के संबंध में हुआ जागरूकता कार्यक्रम, दिलाई गई सपथ

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान धनपतगंज(सुल्तानपुर)  बल्दीराय तहसील क्षेत्र के थाने पे आर्ट ऑफ लिविंग के बैनर तले पुलिस के साथ मिलकर आम जनता को सपथ दिलाई गई कि कोरोना के प्रति जागरूक रहें।  देश में कोरोना वायरस का प्रसार बढ़ रहा है। मरीजों की तादाद लाख पार कर गई है। इसी सम्बंध में ऑर्ट ऑफ लिविंग के बैनर तले लोगों को जागरूक करने के लिए बल्दीराय थाना गेट पर संकल्प अभियान के तहत लोगों का जागरूकता का पाठ पढ़ाया।  वायरस के संक्रमण से बचाव का मूलमंत्र 'स्टे होम है। लिहाजा, बीमारी से जंग जीतने के लिए घर पर रहें। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। आर्ट अॉफ लिबिंग के द्वारा जागरूकता अभियान के तहत कोरोना से बचाव के लिए निम्न बातो का संकल्प लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पीआरओ श्याम प्रीत ने कहा कहा कि दुनिया भर में कोरोना के खिलाफ जंग चल रही है। लॉकडाउन का पालन वायरस के प्रसार को रोकथाम करने में कारगर है। क्योंकि संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से वायरस तेजी से फैलता है। शारीरिक दूरी रखने के साथ सभी घर में रहें। इससे काफी हद तक आप वायरस के प्रकोप से बचे रहेंगे। वहीं

पूर्वी उत्तर प्रदेश में लीची उत्पादन की अपार संभावनाएंः प्रो. रवि प्रकाश मौर्या

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान सोहांव/बलिया-लीची एक रसदार फल है जो गर्मी के मौसम मे खाकर आन्नद लिया जाता है। मुजफ्फरपुर बिहार  लीची के लिए देश मे प्रसिद्ध है। पूर्वी उतर प्रदेश मे भी छिटपुट उत्पादन प्रारम्भ हो चुका है। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौधोगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र सोहाँव बलिया के अध्यक्ष प्रो. रवि प्रकाश मौर्य ने बताया कि बलिया जनपद में भी कुछ किसानों ने   लीची का बाग लगाया है जो अच्छे परिणाम दे रहे हैं ।अधिक उत्पादन के कारण औधोनिक फसलें, खाद्यान्न फसलों की अपेक्षा अधिक लाभकारी पाया जा रहा है।आज कल खेती की विविधिता लाने के लिए इनकी खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है ।स्वास्थ्य की दृष्टि से, भोजन की पौष्टिकता बढ़ाने, वातावरण के सौन्दर्यीकरण एवं शुद्धि करण मे  इन फसलों की अहम भूमिका है ।लीची उत्पादन के लिए उपजाऊ मिट्टी होनी चाहिए ,जहां पानी का निकास हो। उन्नत किस्मे ं-इनकी मुख्य किस्में देशी, शाही ,अर्ली बेदाना, देहरा रोज ,पूर्वी, रोज सेंटेड है,  जो मई के अंत तक पकती  है ।कसवा, सबौर बेदाना, चाईना,लेट बेदाना जून के प्रारंभ में पकने

अम्बेडकर कल्याण समिति द्वारा प्रवासी श्रमिकों को निशुल्क भोजन दान

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान   सुल्तानपुर - नोवेल  कोरोना (COVID 19) की वैश्विक महामारी से भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी भारत के लिए चिंता का सबब बनी हुई है , इसी के मद्देनजर भूखे को भोजन वह प्यासे को पानी का दान मानवता की सेवा का सबसे अच्छा विकल्प है,  इसी संकल्पना के  मद्देनजर अंबेडकर कल्याण समिति सुल्तानपुर के तत्वावधान में दिनांक 19 मई 2020 से लगातार आज बारहवें दिन भी निशुल्क भोजन दान कराया जा रहा है जिससे प्रवासी मजदूरों की भूख व प्यास को सिंचित किया जा रहा है यह भोजन दान लगातार प्रवासी मजदूरों के आने तक जारी रहने का संकल्प लिया गया है, रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर से प्राप्त यात्री विवरण के अनुसार 8 मई से आज तक कुल 42991 प्रवासी श्रमिक 62 स्पेशल ट्रेन के माध्यम से आ चुके है इसमें सुल्तानपुर जनपद के 17612 और अन्य राज्यो के 611 प्रवासी श्रमिक शामिल हैं, समिति द्वारा 19 मई से ताज तक लगभग 9000  से ज्यादा लोगों को निःशुल्क भोजन दान कराया जा चुका है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकारी गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है । भोजन दान कार्यक्रम में समाज के लोगों का भरपू

ऊंचगांव घटना में शामिल अभियुक्त को धम्मौर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान   सुलतानपुर धम्मौर थाना क्षेत्र के ऊंचगांव की घटना में शामिल अभियुक्त को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष धम्मौर अशोक कुमार के कुशल निर्देशन में आज पुलिस की टीम ने मुकदमा अपराध संख्या 83/20 धारा 147/148/149/302/307/323/352/504/506/34 आईपीसी के अभियुक्त हरि बक्स  तिवारी पुत्र अवधेश तिवारी निवासी बहलोलपुर थाना कुड़वार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त अभियुक्त गांव की चर्चित घटना में शामिल था। थानाध्यक्ष अशोक कुमार की इस बड़ी कार्रवाई से धम्मौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजने की तैयारी की जा रही है।

गैंगस्टर एक्ट में वांछित चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान बल्दीराय,सुल्तानपुर-गैंगस्टर ऐक्ट में वांछित चार आरोपियों को बल्दीराय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहम्मद हसन पुत्र वली मोहम्मद, फिरोज पुत्र रशीद अली,मुसई उर्फ वली मोहम्मद पुत्र क़ासिम, गुड्डू पुत्र वली मोहम्मद, शाह मोहम्मद पुत्र वली मोहम्मद निवासीगण ग्राम पूरे पांडेय का पुरवा,मजरे फ़त्तेपुर, थाना हलियापुर गैंगस्टर ऐक्ट में निरुद्ध होने के बाद लंबे समय से फरार चल रहा था। न्यायालय से आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में थी। शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर ने आरोपी के बारे में जानकारी दी। जिस पर मौके पर पहुंची बल्दीराय पुलिस की टीम ने सभी आरोपियों को हलियापुर थाना क्षेत्र के फ़त्तेपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया है।बल्दीराय थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।आरोपियों को गिरफ्तार करने में वलीपुर चौकी इंचार्ज विकास,हेडकांस्टेबल कमलेश पटेल,नीरज,विकास कुमार,गिरिजेश कुमार व शुभम ने निभाई मुख्य भूमिका।

नेशनल फेडरेशन ऑफ न्यूज पेपर एम्प्लाई के तहसील अध्यक्ष बने पवन दुबे जताई खुशी

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान धनपतगंज/सुल्तानपुर धनपतगंज मुख्यालय स्थित स्वामी बिबेकानंद स्कूल में नेशनल फेडरेशन ऑफ न्यूज़ पेपर एम्प्लाई की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष का स्वागत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष पवन द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा पत्रकार के साथ हर कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तटस्थ मिलूंगा। शासन प्रशासन यदि खबरों को लेकर किसी पत्रकार साथी पर यदि प्रशासन दवाव बनाने हतोत्साहित करने के उद्देश्य से कोई कार्यवाही करता है तो संगठन चुप नही बैठेगा।उन्होंने सर्ब सम्मति से मनोनयन की घोषणा की जिसका मौजूद सभी सदस्यों ने स्वागत किया।इस मौके पर हनुमान तिवारी,ज्ञान पांडेय,प्रदीप पांडेय,धर्मेंद्र कुमार सिंह,आशुतोष चतुर्वेदी, अनिल गुप्ता,राम कृष्ण पांडेय,अनिल गुप्ता,प्रदीप शर्मा, विजय शंकर,रनजीत सिंह,धीरेंद्र त्रिपाठी,राकेश यादव,सर्वोदय सिंह,वासदेव,रवींद्र नाथ आदि लोग मौजूद रहे।

अंबेडकर कल्याण समिति ने प्रवासी मजदूरों को बांटा भोजन लगातार कर रहे है समाज की सेवा

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान  सुल्तानपुर-अंबेडकर कल्याण समिति के तत्वाधान में प्रवासी मजदूरों को निःशुल्क भोजन  दिया जा रहा है यह भोजन प्रवासी मजदूरों के आने तक जारी रहेगा भोजन दान में फिजिकल डिस्टेंस सरकार की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है समिति के द्वारा निशुल्क भोजन दान का आज छठवाँ दिन है ,आज कढ़ी चावल खिलाया गया ,अभी तक लगभग 7000 से अधिक लोगों को पूड़ी सब्जी, तहरी, छोला चावल,वेज बिरयानी, कढ़ी चावल एवं पानी का दान किया जा चुका है इस भोजन दान कार्यक्रम में समिति सदस्यों के साथ समाज के लोगों द्वारा अनाज सब्जी तेल मसाला का सहयोग जनसेवा के रूप में किया जा रहा है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सरकारी अधिकारी-कर्मचारी दिनरात तन मन धन से लगे हैं इसमें डॉ राजेश गौतम सर्जन, डॉ राम आसरे,डॉ राधाबल्लभ,डा0 लालजी, डा0 आर 0के0 कनौजिया,रंजना (वरिष्ठ पत्रकार के0के0 तिवारी,) सुरेंद्रमोहन शर्मा, जितेंद्र कुमार, ओमप्रकाश,डा0 सुरेश कुमार टीवी क्लीनिक, डॉ राजकरन, शिक्षक रमेश चंद्रा सुमेर भारती,वरिष्ठ कोषाधिकारी वरुण खरे जी, नंदलाल, एच आर रंजन रेलवे यूनियन, उदयवीर, रमेश कुमार ,अनुराग भारती के साथ-सा

लगातार जारी है बबिता अखिलेश तिवारी की समाज सेवा,घर घर जाकर वितरित कर रही हैं मास्क व सेनेटाइजर

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान सुल्तानपुर-भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष बबिता अखिलेश तिवारी ने क्षेत्र में जाकर लोगो का हाल चाल जाना और मास्क वितरित किया ,और प्रवासी भाईयो में उनके कार्य के पूछा जो वह वहां रहकर करते थे और अभी अपने घर आकर उन्हें आगे क्या करना है इसकी जानकारी ली और सभी से कहा जो आप करना चाहते हो आगे उसमें आपकी सहायता हमारी सरकार  व हम सभी मिलकर करेंगे। और सभी लोगो को आत्मनिर्भर और सभी से दो गज की दूरी व मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ में विनय पाठक, शिवम पांडेय, गौरव बाजपेयी जी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी के निर्देश पर गांव सभा में हुई निगरानी समिति की बैठक

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान बल्दीराय/सुलतानपुर जिलाधिकारी सी. इन्दुमती के निर्देश के क्रम में बल्दीराय खण्ड विकास अधिकारी अंजली सरोज के नेतृत्व में ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत नन्दौली में ग्राम पंचायत निगरानी समितियों को सक्रिय किया। उन्होंने क्वारंटाइन हुए घरों के सामने फ्लायर्स की उपलब्धता आदि सुनिश्चित करायी।ग्राम विकस अधिकारी रवि कुमार ने लाउड हेलर से मास्क का प्रयोग करने व सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने तथा अति आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की।  जिसमें गुलाम हैदर,नमिता  शांति,श्रीमती,साबित्री,गुड़िया, आशा मौर्या, जयप्रकाश,हबीब उल्लाह,ब्रह्मादीन ,सलमान आदि निगरा नी समिति की बैठक में मौजूद रहे।

स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा इसी दिशा में सरकार कर रही काम बबिता अखिलेश तिवारी

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान सुल्तानपुर-आयुर्वेद उत्पाद काढ़ा विकल्प के प्रचार प्रसार के लिए विकल्प बोर्ड के कार्य में तेजी लाने के लिए बीमारी बेरोजगारी दूर करने के संकल्प से प्रभावित होकर वरिष्ठ समाजसेवी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा  बबीता अखिलेश तिवारी  एवं वरिष्ठ समाजसेवी  संजय सिंह तिलोकचंद जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी तथा  सतीश सिंह जी पूर्व प्रबंधक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने आयुर्वेद विकल्प बोर्ड के सदस्य के रूप में प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी ली उपरोक्त तीनों सदस्यों को अखिल भारतीय पदाधिकारी के रूप में बाद में जिम्मेदारी सौंपी जाएगी विकल्प बोर्ड के जिला अध्यक्ष डॉ महिमा शंकर द्विवेदी जी ने बताया कि विकल्पों बोर्ड विस्तार करते हुए विकल्प बोर्ड के वितरक नियुक्त किए गए हैं जिनमें प्रदेश प्रमुख जिला प्रमुख और तहसील स्तर तक के वितरक की नियुक्ति आज सर्वसम्मति से हुई है जो इस प्रकार से है अनिरुद्ध शुक्ला अंकित अग्रहरी अरुण शुक्ला आशीष बरनवाल भारत द्विवेदी भीम बहादुर दीपक द्विवेदी साहिबा फैजान अहमद गीता पांडे गीता तिवारी गुड्डू सिंह इरशाद अहमद जेपी दुबे जितेंद्र श्रीवास्तव ललित राम

कोरोना के खौफ से दहशत में जी रहे है ग्रामीण

Image
बल्दीराय/सुल्तानपुर। रिपोर्ट - सुधा सिंह  तहसील क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में कोविड-19 का मरीज मिलने से पूरा गांव अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है।गांव वासी सकते में है। वहीं उपजिलाधिकारी बल्दीराय प्रिया सिंह ने बताया कि गांव में सुरक्षा की दृष्टि से 22 टीमें काम कर रही है।एक किलोमीटर क्षेत्र को सील कर दिया गया है।मौके पर पुलिस कर्मी,स्वास्थ विभाग, सहित कई टीमें मौजूद है।

एनवायरमेंट सेवा संस्थान ने किया निशुल्क मास्क का वितरण

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में ,एनवायरनमेंट सेवा संस्थान परसपुर सथरा द्वारा संचालित, संकल्प महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए मास्क का  निशुल्क वितरण किया गया।कोरोना महामारी से बचाव हेतु  सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मिल्कीपुर के समस्त स्टाफ व डॉक्टर को थ्री लेयर  सूती कपड़े का मास्क निःशुल्क  वितरित किया गया ।  कार्यक्रम मे डॉक्टर जीपी मौर्य,डाक्टर रश्मि श्रीवास्तव, डॉक्टर पंकज श्रीवास्तव, डॉक्टर जीपी विश्कर्मा , नर्स सरोज यादव, आया  ,पूजा, नरेंद्र साहू, सहायक अध्यापक  श्याम जी उपाध्याय, मंगल सिंह ,आदित्य प्रताप सिंह,सालिकराम यादव , विनोद यादव, संस्था संस्थापक व सचिव श्रवण जीत कनौजिया, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। जिला अधिकारी अनुज कुमार झा जी को भी सेंटर की महिलाओं द्वारा बनाए गए मास्क  को, श्रवण जीत कनौजिया द्वारा भेंट किया जा चुका है। संकल्प महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की महिलाओं द्वारा अब तक सूती कपड़े का 18 सौ मास्क तैयार कर निशुल्क वितरित किया  जा चुका है।

बबिता अखिलेश तिवारी का अथक प्रयास जारी लगातार कर रही हैं समाज सेवा

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान सुल्तानपुर-कोरोना महामारी को देखते हुए महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बबिता अखिलेश तिवारी ने आज जिला पंचायत के उपर मुख्य अधिकारी उदय प्रताप सिंह, दिनेश सिंह और समस्त सहयोगियों को मास्क वितरित किया। वाणिज्य विभाग में जाकर अधिकारी व उनके सहयोगियों को मास्क वितरित किया। कुड़वार में विनायकपुर,कोटा में घर घर जाकर मास्क वितरित किया।

पूर्व मंत्री विनोद सिंह की बेटी ने बांटे नमों किट,मास्क और सेनेटाइजर

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान धनपतगंज/सुल्तानपुर पूर्व मंत्री विनोद सिंह की बिटिया पलक ने गरीबो को  नमो किट के साथ ही मॉस्क, सेनेटाइजर ,साबुन  दिया । शनिवार को दोपहर लोंहगी गांव की बाग में  मायंग, लोंहगी के 300 से अधिक  लोगो के बीच पहुंच पलक सिंह ने स्वयं मास्क,सेनेटाइजर,व साबुन के साथ ही नमो किट दिया जिसमें लोगो की दैनिक उपयोग के सामान मौजूद है ।।उन्होंने लोगो से  शारीरिक दूरी  का पालन करते हुए अपने अपने घरों में रहने की अपील की। इस मौके पर पूर्व मंत्री बिनोद सिंह के प्रतिनिधि राजेश पांडेय,उत्तम सिंह मुन्ना,अभिषेक सिंह,उमाकांत शुक्ल,त्रिनेत्र पांडेय,दुर्गा प्रसाद पांडेय,अर्जुन पांडेय,हरिकेष सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।

जिलापंचायत सदस्य बबिता अखिलेश तिवारी ने बांटे मास्क

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान सुलतानपुर- राजापुर ,विनायक पुर, रतनपुर में घर घर जाकर 1000 मास्क वितरित किया। और बच्चों को फल वितरित किया। बबिता तिवारी ने सभी को लॉक डाउन का अनुपालन करने के लिए अनुरोध किया कहा मास्क लगाना अनिवार्य है।  आप सभी अपना बचाव स्वयं करे, स्वयं सुरक्षित रहें और अपने परिवार को सुरक्षित रखे। प्रधान से मिलकर उनसे कहा कि जो भी लोग गाँव मे आये है उनकी जानकारी सभी से साझा करें उनके घर के बाहर होम कोरोंनटाइन का बोर्ड लगवाए।

भारतीय बौद्ध संघ ने बैशाखी पूर्णिमा पर गौतम बुद्ध की मनाई जयंती

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान  सुल्तानपुर- बौद्ध जयंती के अवसर पर भारतीय बौद्ध संघ की प्रवक्ता सुधा सिंह ने सुल्तानपुर में बौद्ध जयंती मना कर महत्मा बौद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला। सुधा सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया कि बुद्ध का जन्म 7 मई, यानि आज वैशाख महीने की पूर्णिमा है। इसे ही बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन गौतम बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व नेपाल के लुम्बिनी वन में हुआ था। ये जगह आज कपिलवस्तु और देवदह के बीच नौतनवा स्टेशन से पश्चिम दिशा में करीब 12 किलोमीटर दूर है। बौद्ध धर्म मानने वाले लोगों के लिए लुम्बिनी एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान है। यह नेपाल के रूपनदेही जिले में पड़ता है। गौतम बुद्ध का ननिहाल देवदह में था। बुद्ध पूर्णिमा को वैशाख पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन 563 ईसा पूर्व में भगवान बुद्ध का जन्म वैशाख महीने की पूर्णिमा को हुआ था। 80 साल बाद इसी दिन बुद्ध ने 483 ई.पू देवरिया जिले के कुशीनगर में निर्वाण प्राप्त किया था। भगवान बुद्ध का जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण, ये तीनों एक ही दिन यानी वैशाख पूर्णिमा को ही हुआ था। कहा जाता है कि इसी दि

घर सुलतानपुर फाउंडेशन ने किया रक्तदान

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान  सुल्तानपुर-लाकडाउन  में रक्त की कमी ना हो इसलिए घर सुल्तानपुर फाउंडेशन ने ब्लड बैंक सुल्तानपुर के आह्वाहन पर रक्तदान किया जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए टीम के सदस्यों ने रक्तदान किया कोरोना के संक्रमण काल के इस गंभीर दौर में देश के विभिन्न ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई है क्योंकि सामान्य रक्तदान नहीं हो पा रहे हैं इसीलिए घर सुल्तानपुर फाउंडेशन टीम सुल्तानपुर जिले में रक्त की कमी ना हो रक्तदान कर रही है यह रक्तदान बीच-बीच में घर सुलतानपुर फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा , आज रक्तदान करने वालो में टीम के सुधीर तिवारी , अनुराग गुप्ता , सौरभ अग्रवाल , आकाश शर्मा ,राजेश सिंह , मनीषा सिंह आयुष सोनी , पंकज तिवारी सत्या श्रीवास्तव , कमलेश तिवारी समेत 20 लोग रहे और अगली बार के लिए 50 लोगों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया। ज्ञात हो कि संस्था द्वारा गरीब परिवारों को राशन किट भी वितरित की जा रही है , और गाय एवम बंदरों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है एवम घायलों का उपचार भी किया जा रहा है । इसी के साथ संस्था द्वारा ड्यूटी में तैनात सरकारी कर

मुस्लिम नव युवकों नें मिलकर हिन्दू व्यक्ति का कराया अन्तिम संस्कार

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान  बल्दीराय,सुल्तानपुर जनपद सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील क्षेत्र के कस्बा इसौली में मुस्लिम नौजवानों ने मिलकर हिंदू व्यक्ति का अंतिम संस्कार कराया मृतक रामलखन गुप्ता काफ़ी दिनों से कैंसर बीमारी से पीड़ित था जिसकी मृत्यु कल सुबह हो गई मृतक के बड़ा पुत्र संतोष कुमार ने बताया उनका इलाज देश की राजधानी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था बीमारी तीसरे चरण में होने के कारण हालात विगड़ने लगे जिसके कारण 4 मई को एम्बुलेंस के जरिए अपने गांव इसौली पहुंचे कैंसर जैसी बीमारी से लड़ते हुये इस दुनिया को अलविदा कह गए ।जिनका अंतिम संस्कार करने में उनके समुदाय के लोग डर के कारण कोई भी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने के कारण गांव मुहल्ले के मुस्लिम समुदाय के नवजवान आगे आकर एहतेशाम बेग,एहसान बेग, मुजीब बेग, क़दीर बेग,वकील अंसारी,दर्जनों अन्य मुस्लिम व्यक्तियों ने मृतक के पुत्र और दो तीन अन्य रिश्तेदारों समेत मृतक को अंतिम संस्कार हेतु शमशान घाट तक ले गए और मृतक का अंतिम संस्कार करवाया हालाकि कस्बा इसौली में करीब करीब आबादी के हिसाब से दोनों सम्प्रदाय का अनुपात बराबर का ह

मनरेगा मजदूरों को प्रधान ने गमछा व साबुन वितरित किया

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान बल्दीराय,सुल्तानपुर-बल्दीराय ब्लॉक के चककारी भीट गांव में मनरेगा योजना के तहत तालाब की खुदाई की जा रही हैं । जिसमे 32 मजदूर काम कर रहे हैं। गुरुवार को ग्राम प्रधान प्रदीप यादव ने सभी मजदूरों को गमछा वितरित किया। साथ ही साबुन भी दिया। मजदूरों से कहा गया कि वह गमछा लगाकर काम करें। काम खत्म करने के बाद साबुन से हाथ धोएं, इसके बाद घर जाने पर दोबारा साबुन से हाथ साफ करें। प्रधान ने कोरोना से बचाव की अन्य जानकारियां दीं। साथ ही कहा कि जरूरत पड़ने पर ही लोग घर से बाहर निकलें। मजदूर कार्यस्थल पर एक दूसरे से करीब छह फिट की दूरी पर रह कर काम करेंगे।  ग्राम प्रधान द्वारा रसूलपुर बाजार में दवा का छिड़काव कराकर सेनेटाइज कराया। इस मौके पर आदिल खान,वसीम अहमद,शाहिद अहमद,वसीम अहमद, मोहम्मद आमिर,तौकीर अहमद,गंजू सिंह,राकेश निषाद आदि लोग मौजूद रहे।

गरीबों असहायों और जरूरतमंदों के लिये जारी है भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह का अभियान

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान लॉक डाउन के 43वें दिन भी सहयोगी राजेश पांडेय के जरिये दोस्तपुर प्रमुख प्रातेश सिंह बंटी के साथ मास्क, सेनेटाइजर, साबुन और ग्लब्स का कराया जा रहा वितरण दोस्तपुर पूर्व चेयरमैन मिथलेश मिश्र मुन्ना, भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष परिक्रमा सिंह, मंडल महामंत्री रत्नेश तिवारी, संभ्रात नागरिकों,वर्तमान एवं पूर्व प्रधान,बीडीसी समेत दर्जनों लोगों के जरिये पहुंचाई जा रही मदद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, एवं संगठन मंत्री सुनील बंसल के निर्देश पर विनोद सिंह ने मदद करने का उठाया बीड़ा                    भाजपा नेता  एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह द्वारा  सुल्तानपुर में वैश्विक महामारी कोविड 19 से लोगों को बचाव और रोकथाम का सिलसिला लॉकडाउन के 43वें दिन भी जारी है। इसी कड़ी में आज सहयोगी राजेश पांडेय के जरिये आवास पर करीब आधा दर्जन लोगों को मास्क,सेनेटाइजर,साबुन और ग्लब्स उपलब्ध कराकर गरीबों असहायों और जरूरतमंदों में वितरित करने की अपील की गई।    वही यहां से निकलने के बाद दोस्तपुर के पूर्व चेयरमैन मिथलेश मिश्र मुन्ना, अहिवरनपुर प्रधान राकेश सिंह, सेमरी स्थित स

लेखपालों ने मुख्यमंत्री राहत कोष को दिया एक दिन का वेतन

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान सुलतानपुर-तहसील बल्दीराय के समस्त 54 लेखपालों द्वारा अप्रैल माह का 1 दिन का वेतन ₹86570 मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में दिया गया। यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष संतराम यादव व उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष राम यज्ञ यादव ने दी।

जिलाधिकारी ने लॉक डाउन के 41 वे दिन बल्दीराय तहसील क्षेत्र का किया निरीक्षण

Image
जिलाधिकारी ने लॉक डाउन के 41 वे दिन बल्दीराय तहसील क्षेत्र का किया निरीक्षण रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान सुल्तानपुर-जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने बल्दीराय तहसील क्षेत्र में लाक डाउन के 41 वे दिन क्षेत्र का का किया निरीक्षण। जिलाधिकारी ने धनपतगंज ब्लाक के सामुदायिक रसोई सरैया माफी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बने भोजन की गुणवत्ता परखी और महततो को हिदायत देते हुए कहा कि भोजन की गुणवत्ता व लाभार्थियों तक समय से भोजन पहुचाया जाय।उसके बाद डीएम ने बल्दीराय थाना क्षेत्र के गोमती नदी के इसौली घाट पर बने बैरियर का भी निरीक्षण किया। जहां आने जाने वाले राहगीरों की निगरानी सीसीकैमरा से की जा रही है।उन्होंने ने कैमरे के फोटोज को खंगालते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी ,राजस्व कर्मचारियों से इस बॉर्डर से आने जाने वाले लोगो की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि आने जाने वाले बड़े वाहनों को गम्भीरता से चेक करें।हिदायत देते हुए डीएम ने कहा कि एम्बुलेंस व ट्रको में लोग गलत तरीके से आने जाने की ख़बर मिली है।उसके बाद डीएम का काफिला इसौली गांव में बने गौशाला में पहुँचा ।वहां गौशाले का निर्माण व रख र

बबिता अखिलेश तिवारी का अनवरत प्रयास जारी अपने कर्तव्यों का कर रही निर्वाह

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान सुल्तानपुर- भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बबिता अखिलेश तिवारी का अनवरत प्रयास जारी,दूसरे लॉक डाउन के अंतिम दिन कोरोना महामारी(कोविड-19) जैसी बीमारी से लोगों को सावधान करते हुए कुड़वार बाजार, मड़हा, माधवपुर आचार्य में 500 मास्क व बच्चों को फल वितरण किया।और सोशल डिस्टेंस के बारे में जानकारी दी।

पूर्व सांसद ताहिर खान की एक और अनोखी पहल ईद के मौके पर रोजेदारों को देंगे तोहफा सेवइयां और राहत सामग्री के साथ जरूरतमंदों की करेंगे मदद

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान पूर्व सांसद ताहिर खान की अपील दूरदराज से आए किरायेदारों से सुल्तानपुर के मकान मालिक न ले किराया पिछले 3 महीने तक सुल्तानपुर____ सुल्तानपुर जनपद के सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद ताहिर खान लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों के मसीहा बनकर उतरे पूर्व सांसद ताहिर खान lockdown के दौरान 40 दिनों से लगातार जरूरतमंदों तक का राशन सामग्री पहुंचा कर और उनकी मदद कर रहे हैं तो कुछ जरूरतमंदों की आर्थिक रूप  मदद कर रहे हैं जहां एक तरफ  पूरा देश कोरोना वैश्विक महामारी के चलते दिहाड़ी मजदूर और मिडिल क्लास परिवारों को दो वक्त की रोटी के लिए दर-दर की ठोकरें खाना पड़ रहा है तो वही सुल्तानपुर के पूर्व सांसद ताहिर खान सुल्तानपुर में हर जरूरतमंद के घर राशन सामग्री पहुंचाने में लॉक डाउन के पहले दिन से ही काम कर रहे हैं पूर्व सांसद का कहना है  कोरोना वायरस महामारी में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम हर जरूरतमंद की मदद करें मैं और मैं मेरा परिवार हर संभव मदद  रात दिन काम करने पर लगा है उन्होंने यह भी कहा की सुल्तानपुर के जो श्रमिक में अन्य प्रदेशों में फंसे हैं उन्हें सुल्तानपुर लाने के

कम्युनिटी किचन का उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान बल्दीराय-सुल्तानपुर लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के लिए तहसील बल्दीराय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरैयामाफी ,धनपतगंज में चलाए जा रहे सामुदायिक रसोई का शनिवार को उप जिलाधिकारी प्रिया सिंह ने निरीक्षण किया। सामुदायिक रसोई सरैयामाफी से केवटली,बडनपुर, बारासिन, रामनगर, विसावां ढबिया, समरथपुर ,सरैयामाफी व ब्राहिमपुर ग्राम पंचायतों के लिए इस समय प्रतिदिन 158 लोगों का भोजन बन रहा है । उप जिलाधिकारी ने बीडीओ धनपतगंज संदीप सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी राम कुमार के प्रयास की प्रशंसा की।उन्होंने शारीरिक दूरी का पालन के साथ रसोई में सफाई की व्यवस्था ठीक से कराने का निर्देश दिया। कहा कि यह ध्यान रहे कि पात्र व्यक्ति ही भोजन करें।  भोजन करने वालों की सूची बनाने का भी निर्देश दिया।इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी प्रतीक सिंह ,लेखपाल रामयज्ञ यादव ,प्रधानाध्यापक प्रमोद सक्सेना, रसोईया पुष्पा देवी व बगवतदेई मौजूद रहे।

लॉक डाउन का सम्मान करें और सुरक्षित रहें

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बबिता अखिलेश तिवारी ने आज केरोना (कोविड-19)महामारी से  बचाव के लिए मास्क वितरित किया।और कहा कि सोशल डिस्टेंस बहुत जरूरी है। कुड़वार ब्लॉक के कुड़वार, उतमानपुर, भगवान पुर और भदहरा में घर घर जाकर 500 मास्क वितरित किया ।

खंड विकास अधिकारी ने मनरेगा मजदूरों को उपलब्ध कराया जॉब कार्ड

Image
रिपोर्ट- पीर मोहम्मद बल्दीराय, सुल्तानपुर कोविड19 कोरोना वॉयरस महामारी से बचाव के लिए सरकार ने लॉक डाउन किया है जिसकी वजह से  दिहाड़ी मजदूरों की हाल खस्ता हो जा रही है इसी को  देखते हुए योगी सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों को काम दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है आज बल्दीराय विकास खंड ने सैकड़ों दिहाड़ी मजदूरों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया।सरकार की मंशा का अनुसरण मनरेगा कार्य के प्रति अधिक ध्यान दिया जा रहा है । बल्दीराय खंड विकास अधिकारी अंजली सरोज ने  बताया कि  मजदूर दिवस के अवसर पर आज हलियापुर तिरहुत ग्राम पंचायत में बाहर से आए दिल्ली मुम्बई हरियाणा, पंजाब, आदि महानगरों से आये लगभग सौ दिहाड़ी मजदूरों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया है  साथ ही साथ जॉबकार्डस धारकों को काम  भी दिलाया गया।  दिहाड़ी मजदूरों को  रोज मनरेगा के अंतर्गत काम दिलाया जाएगा। चल रहे मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया गया मजदूरों को मास्क, सेनेटाइज कर डिटॉल साबुन से हाथों को धुलाई कराई गई औऱ शोसल डिस्टेंस बनाएं रखने के लिए दिशा निर्देश दिए गए दिहाड़ी मजदूरों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया औऱ उनको मनरेगा में प्रतिदिन के हिसाब से काम दि

जनता पूरी तरह लॉक डाउन का प्रयोग करे, अनावश्यक रोड पर न निकले क्षेत्राधिकारी लाल चंद्र चौधरी

Image
रिपोर्टर-इम्तियाज़ खान बल्दीराय /सुल्तानपुर  पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा के निर्देशन में 17 मई तक लाक डाउन के अंतर्गत कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने हेतु आज क्षेत्राधिकारी लाल चंद्र चौधरी एवं बल्दीराय थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह,चौकी इंचार्ज पारा नूतन स्वरूप, चौकी इंचार्ज देहली खुर्शीद अहमद, उपनिरीक्षक विकास गौतम, महेंद्र सरोज सचिव मौर्य ने भारी पुलिस बल के साथ पूरे कस्बा, चौराहा,बाजार, गली, कूचों में पैदल रुट मार्च किया पुलिस ने लाउडस्पीकर द्वारा जनता को यह संदेश दिया की कोई भी अनावश्यक रोड पर ना दिखे अन्यथा पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी और कड़ाई से उसके साथ व्यवहार करेगी इसलिए क्षेत्र की जनता से निवेदन है कि आप लोग घर पर ही रहें और लॉक डाऊन का पूरी तरह पालन करें यदि जरूरत के तहत बाहर निकले तो मास्क अवश्य लगाकर रखें और सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखें!  क्षेत्राधिकारी लालचंद्र चौधरी ने जनता से अनुरोध किया कि जनता का भी फर्ज बनता है कि वो भी पुलिस का सहयोग करे तभी पुलिस आप को इस कोविड महामारी से बचा पाएगी यदि आप लोग मेरा कहना नही मानेंगे और अनावश्यक रोड या चौराहे पर निकलेंगे तो प

मौसमी फल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक डॉ गौरी शंकर वर्मा

Image
रिपोर्ट- इम्तियाज़ खान सुल्तानपुर-विकास खण्ड धनपतगंज के बरासिन में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ गौरी शंकर वर्मा ने बताया कि फलों के सेवन से शरीर रहेगा फिट, जानें किस फल से क्या लाभ होता है। आम -इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स होता है। यह शरीर में बनने वाले फ्री रैडिकल्स को रोकता है, जिससे कोलोन, ब्रेस्ट, प्रोस्टेट आदि कैंसर से बचाव होता है। यह टारटरिक, मैलिक और साइट्रिक एसिड से भरपूर होता है। ये शरीर के क्षारीय तत्व को बनाए रखने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद ग्लूटामिन एसिड स्मरण शक्ति को बढ़ाता है। संतरा -इसमें पोटैशियम और मैग्नीशियम अधिक मात्रा में पाई जाती है, जिससे ब्लडप्रेशर कंट्रोल रहता है। संतरा में फाइबर होता है, जो कोलेस्ट्रोल को नियंत्रित करने में सहायक है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो संक्रमण से बचाकर  रखते हैं। संतरे में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है।   पपीता -इसमें पैपेन एंजाइम व बीटा कैरोटीन नामक तत्व पाए जाते हैं, जो पाचन क्रिया को चुस्त व दुरुस्त बनाने में मदद करते हैं। यह एक वीर्यवर्द्धक औषधि भी है। इसे खाने से कैंसर से भी बचा जा सकता है

मौसमी फलों का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभकारी

रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान सुलतानपुर-विकास खंड धनपतगंज के बरासिन में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ गौरी शंकर वर्मा ने बताया कि फलों के  सेवन से शरीर रहेगा फिट, जानें किस फल से क्या लाभ होता है आम- इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स होता है। यह शरीर में बनने वाले फ्री रैडिकल्स को रोकता है, जिससे कोलोन, ब्रेस्ट, प्रोस्टेट आदि कैंसर से बचाव होता है। यह टारटरिक, मैलिक और साइट्रिक एसिड से भरपूर होता है। ये शरीर के क्षारीय तत्व को बनाए रखने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद ग्लूटामिन एसिड स्मरण शक्ति को बढ़ाता है। संतरा- इसमें पोटैशियम और मैग्नीशियम अधिक मात्रा में पाई जाती है, जिससे ब्लडप्रेशर कंट्रोल रहता है। संतरा में फाइबर होता है, जो कोलेस्ट्रोल को नियंत्रित करने में सहायक है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो संक्रमण से बचाकर  रखते हैं। संतरे में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है।   पपीता- इसमें पैपेन एंजाइम व बीटा कैरोटीन नामक तत्व पाए जाते हैं, जो पाचन क्रिया को चुस्त व दुरुस्त बनाने में मदद करते हैं। यह एक वीर्यवर्द्धक औषधि भी है। इसे खाने से कैंसर से भी बचा जा सकता है, क्योंकि इसमें

अवैध शराब की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Image
सुल्तानपुर । रिपोर्ट इम्तियाज खान कूरेभार थाना अंतर्गत कोरोना वायरस महामारी में हुए लॉकडाउन का पालन करवाने व क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के क्षेत्र में गश्त पर निकले थानाध्यक्ष कूरेभार दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने अवैध शराब की दर्जनों शीशियों के साथ 4 लोगो को गिरफ्तार करने में सफलता पाई,लॉक डाउन के दौरान शराब कालाबजारी खबरे आए दिन सुर्खियों में रहती है,क्षेत्र ने गश्त पर निकले थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला को शराब बिक्री की मुखबिर जरिये सूचना मिली तो घेराबन्दी कर सभी शराब कालाबजारी करने वालो को पकड़ के थाने ले आये। गिरफ्तार देवमणि तिवारी पुत्र राजमणि तिवारी निवासी एनपुर,पवन मिश्रा पुत्र श्रीनारायण मिश्रा निवासी पुरसोत्तमपुर,शिवचन्द यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी भरथरा, संतोष सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी हरौरा को 38 शीशी अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार,इन शराब की कालाबजारी करने वालो पर आइ पी सी एक्ट की धारा 60/64 EX एक्ट,188/269 व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।