Posts

Showing posts from July, 2020

अयोध्या डोगरा रेजिमेंट के मिलिट्री मन्दिर मे हुआ पौध रोपण

Image
अयोध्या-विजय दिवस 26जुलाई को कारगिल में शहीद जवानो के स्मृत में,  मिलेट्री मन्दिर डोगरा में ब्रिगेडियर जे0के0एस0 विर्क व मन्दिर के पुजारी श्याम सुन्दर पांडेय  के साथ जिले के पर्यावरण प्रेमी श्रवण जीत कनौजिया ने चंदन व सुपारी का पौध रोपित कर जवानो को  याद किया। इसके पहले भी कारगिल मे शहीद सभी 527 वीर जवनो के नाम पर, ब्रिगेडियर ज्ञानोदय बाजपेई  की उपस्थिति,में श्रवणजीत कनौजिया द्वारा सभी जवानों के नाम पर 527 पौध रोपित कर श्रद्धांजलि दी जा चुकी है  ऐसा पहली बार हुआ है कि देश के लिए शहीद सभी जवानों के नाम पर एक साथ 527 पौध रोपित कर श्रद्धांजलि दी गई है,आज भी पौध रोपित कर शहीदो को याद किया। ब्रिगेडियर ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में श्रवण कनौजिया द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की,साथ ही हर संभव सहयोगी करने का आश्वासन दिया, कार्यक्रम मे सूबेदार मेजर अश्वनी कुमार, सूबेदार प्रवीण कुमार, सूबेदार रमेश कुमार, माली जसकरन,सुरज कनौजिया, विपिन साहू,सिकन्दर साहू सहित सेना के तमाम अधिकारी गण मौजूद रहे।

श्यामा प्रसाद की जयंती पर जिला पंचायत सदस्य ने किया पौध रोपण,हरियाली का दिया संदेश

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज खान सुल्तानपुर-श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भाजपा नेत्री व जिला पंचायत सदस्य बबिता अखिलेश तिवारी ने पौध रोपण के पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। भाजपा नेत्री ने विकास खंड कुड़वार, भहदरा ग्राम सभा  के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण किया।  सहयोगी रोहित तिवारी, प्रभात तिवारी अनिल द्विवेदी, प्रधान भहदरा उपस्थित रहे। राजापुर बाजार के पहलवान बाबा के प्रांगण में वृक्षारोपण किया साथ मे हमारे रज्जन दुबे जी, राजेश शुक्ला जी  ,विश्वकर्मा, विनय पाठक जी, रजत द्विवेदी, शिवम पांडेय, विशाल जायसवाल, विश्वजीत मौर्या उपस्थित रहे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वल्ली पुर पर किया गया पौध रोपण

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान सुल्तानपुर-विश्व पर्यावरण के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य  केंद्र वल्लीपुर पर फल व छाया दार पौधों का रोपण किया गया इस मौके पर डॉ अरविंद चौरसिया,फार्माशिष्ट चक्रपाणि दुबे,हरीश कुमार तिवारी,  गौरव शुक्ला,राजेश तिवारी सुरेंद्र कुमार मिश्रा हरिलाल मौजूद रहे।

पर्यावरण बचाने के लिए सभी को करना चाहिए पौध रोपण- महेश जायसवाल

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा गना पुर ग्राम सभा मे पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधान महेश जायसवाल ने ग्राम सभा में पौध रोपण कराकर लोगों को संदेश दिया कि पर्यावरण की सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी है पर्यावरण को बचाने के लिए ग्राम वासियों से अपील की और कहा कि पर्यावरण शब्द का शाब्दिक अर्थ हमारे जीवन में चारों ओर से सुरक्षित रखने का कवच है। उसी का नाम पर्यावरण है। तुलसी और पीपल का पौधा जीवन में बहुत उपयोगी होते हैं।  वह ऑक्सीजन प्रवाहित करते हैं। जो मनुष्य को ही नहीं, पशु-पक्षियों को भी जीवन देते हैं। हमारे पूर्वजों ने वृक्ष लगाए होंगे तभी आज हम सुरक्षित हैं और स्वच्छ हवा में सांस ले रहे हैं। आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ रखने के लिए हमें पौधरोपण कर उनकी देखभाल करनी होगी।

भाजपा पदाधिकारियों ने जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मनाई जयंती

Image
रिपोर्ट/इम्तियाज़ खान भाजपा कार्यालय पारा बाजार में बल्दीराय मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि के संयोजन में डॉक्टर श्याम प्रसाद के जीवनी पर प्रकाश डालकर एवं उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर  जयंती मनाई  इस अवसर पर मंडल में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर  भाजपा  कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों द्वारा सैकड़ों वृक्षारोपण भी किया गया | मण्डल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि ने कहा कि श्यामाप्रसाद महान देशभक्त थे उन्होंने देश में दो निशान एवं दो संविधान नहीं चलेगा का नारा दिया था, उन्होंने कश्मीर में धारा 370 हटाने के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया|आचार्य सूर्यभान पांडेय ने कहा कि वह एक महान देशभक्त एवं भारत माता के अमर सपूत थे| इस मौके पर मंडल प्रभारी रामनारायण उपाध्याय, पूर्व मंडल अध्यक्ष आचार्य सूर्यभान पांडेय, घनश्याम मिश्रा, राजधर शुक्ला, रामकृपाल यादव, महेश जायसवाल,नरेंद्र अग्रहरी, ननकऊ साहू,अमित मिश्रा, विशाल जायसवाल, दीनानाथ शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे|

जंगल बन गए मैदान,घर सुल्तानपुर फाउंडेशन ने शुरू किया वृक्षारोपण अभियान

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ सुल्तानपुर-मानसून की दस्तक के साथ घर सुलतानपुर फाउंडेशन ने शहर में वृक्षारोपण अभियान शुरू किया , निराला नगर स्थित रेलवे लाइन के किनारे पहले बहुत पेड़ हुआ करते थे इसलिए उसे मोहल्लेवासी जंगल कहा करते थे , अब जंगल सारे पेड़ कटने से  मैदान बन चुका है , इसीलिए टीम ने मैदान को फिर से जंगल बनाने का बीड़ा उठाया और वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की कार्यक्रम का उद्घाटन इंडियन बैंक प्रबंधक पवन तिवारी ने किया इसी के साथ सबसे अपील की अपने आस पास पौधरोपण जरूर करें और उसकी फोटो शोशल मीडिया पर शेयर करके अभियान को आगे बढ़ाए वृक्षारोपण अभियान में निराला नगर सभासद सुधीर तिवारी नितिन मिश्रा अभिनव सिंह ,सौरभ,हैप्पी,अभय सिंह  शिव , अंकुर,मनीष तिवारी आकाश,चंदन अबरार,प्रीतू ,  शाम्भवी मौजूद रहे

बबिता अखिलेश तिवारी ने क्षेत्र भ्रमण कर लिया प्रवासियों का हाल

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान सुल्तानपुर-इसौली विधान सभा क्षेत्र में भ्रमण कर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष बबिता अखिलेश तिवारी ने क्षेत्र भ्रमण कर प्रवासी मजदुरों का  हाल चाल जाना।सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में प्रवासी मजदूरों को जानकारी दी, मुलाकात के दौरान जिनका घर बारिस में  गया है उसको लेखपाल से बात कर उनको आवास देने के लिए कहा। और क्षेत्र में पौध रोपण भी किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण योजना अब नवम्बर तक अनवरत जारी रहेगी।