Posts

आल्हा हमारी प्राचीन संस्कृति व वीरता की पहचान-मनीष पांडेय

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान सहारा जीवन बल्दीराय-आल्हा हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान व हमारे वीरता की निशानी है।आल्हा समेत कजरी,बिरहा,व फगुआ जैसी प्राचीन गायन शैली को संजोए रखना हमारी सबकी जिम्मेदारी है।वे कलाकार जो हमारी प्राचीन गायन शैली को जीवित रखे हैं उनका सम्मान करना चाहिए।उक्त बातें ब्राह्मण समाज व भगवान परशुराम सेवा संस्थान के संरक्षक डॉ मनीष पांडेय ने भवानीगढ़ में आयोजित आल्हा गायन कार्यक्रम में कही। विदित हो कि आज बल्दीराय के भवानीगढ़ बाज़ार में भगवान परशुराम सेवा संस्थान द्वारा आल्हा का आयोजन किया गया।जिसमें आल्हा गायक अनिल कुमार तिवारी व उनकी टीम ने वीर रस से भरे आल्हागायन प्रस्तुत किया।उन्होंने अयोध्या  के राजा दशरथ व ऋषि विश्वामित्र के मध्य हुए संवाद व ऋषि द्वारा राम-लक्ष्मण को मांगने,ताड़का बध, रावण द्वारा सीता जी के हरण की सुंदर कथा का गायन आल्हा छंद में किया।अनिल तिवारी और उनकी टीम द्वारा भगवान परशुराम,राम व रावण युद्ध सहित कई ऐतिहासिक प्रसंगों पर आल्हा प्रस्तुत किया गया।इस मौके पर भगवान परशुराम सेवा संस्थान अध्यक्ष अमित पांडेय,चंद्रराज तिवारी,बृजनाथ सिंह,अनुराग पांडे

सावन के सोमवार को शिव की भक्ति करने वाले व्यक्ति को संसार की सारी सुविधाएं प्राप्त होती है --अचार्य राजकुमार शास्त्री

Image
बल्दीराय कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर में शिव पुराण कथा का पांचवा दिन इम्तियाज़ खान---- सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील मुख्यालय स्थित प्राचीन शिव मंदिर में चल रही सात दिवसीय शिव पुराण कथा के पांचवे दिन कथा प्रांगण में शिव भक्तों की भारी भीड़ रही व्यास गद्दी पर आसीन आचार्य राजकुमार शास्त्री ने कहा कि सावन मास में भगवान शिव की भक्तिमैं मैं जो भक्त लीन रहता है वह हमेशा सुख की प्राप्ति करता है सावन मास के प्रत्येक सोमवार को जो भक्त अक्षत चावल शिवलिंग पर चढाता है उसके घर में धन वैभव लक्ष्मी की प्राप्ति होती है अचार्य राजकुमार शास्त्री ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को अगर भक्ति अक्षत चावल के साथ जल में काले तिल का अभिषेक करें भक्तों को पुण्य मिलता है और सारी मनोकामना पूर्ण होती है प्राचीन शिव मंदिर में सात दिवसीय चल रही शिव पुराण कथा मैं अंतरराष्ट्रीय भजन गायक विनय मधुकर के के मुखारविंद से श्रोताओं ने धार्मिक भजनों को सुनकरअपने अंदर पुण्य को समाहित किया श्री मधुकर जी की मधुर वाणी से बम बम बोल रहा है काशी की धुन ने पूरे कथा प्रांगण मैं श्रोताओं को एक बार झूमने को मजबूर कर दिया  शिव पुराण कथा

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विश्विद्यालय में निकली तिरंगा यात्रा

Image
इम्तियाज़ खान कृषि विवि में दिखा तिरंगा यात्रा का अद्भुत नजारा अयोध्या-कुमारगंज--कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में लगभग डेढ़ हजार लोगों निकाली चार किमी लंबी तिरंगा यात्रा आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चार किलोमीटर लंबी हर घर तिरंगा यात्रा निकाली गई। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में  लगभग 1500 लोगों ने रैली निकाली। यात्रा के दौरान हाथ में तिरंगा झंडा और देशभक्ति की गूंज सुनाई दी जिसका सभी ने एक अद्भुत नजारा देखा।                हाथ में लंबा तिरंगा झंडा लिए विश्वविद्यालय के कुलपति रैली का नेतृत्व कर रहे थे और उनके दोनों बगल मौजूद एनसीसी के कैडेट्स तिरंगे को सलामी दे रहे थे। इकंलाब का नारा है, हिंदुस्तान हमारा है, भारत माता की जय, मेरी माटी- मेरा देश आदि देशभक्ति नारों से बलिदान देने वाले वीर सपूतों को याद किया गया। वहीं दूसरी तरफ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरा प्रशासनिक भवन भी वीर सपूतों के नमन के लिए सज-धजकर तैयार है। रात के समय में भवन पर लगी लाइटें देशभक्ति की छटा बिखेर र

मिश्रित खेती से होती है किसानों को दो गुनी आय- तनवीर आलम

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान विदेश की नौकरी छोड़ खेती करने में जुटा ग्रैजुएट किसान क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी तनवीर आलम के मक्का की फसल सुल्तानपुर--तहसील क्षेत्र के नंदौली गांव निवासी तनवीर आलम ने विदेश जाकर ₹ 60000 की नौकरी करने लगे वहीं पैसा कमाने लगें हालांकि उनका दिल विदेश में नहीं लगा उन्होंने सोचा की क्यों ना अपने देश जाकर खेती किसानी कर आगे बढ़ा जा सके और सुखद जीवन यापन किया जाएं इसी सोच को लेकर किसान तनवीर आलम नें वैज्ञानिकों की मदद से वैज्ञानिक विधि से खेती करना शुरू कर दिया उनका कहना है कि एजुकेशन से बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है।  उन्होंने कृषि क्षेत्र में हाथ आजमाया और वह मिश्रित खेती कर आज किसानों के रोल मॉडल बने हुए हैं वह खेती कर एक फसल में तीन तीन फसलों का उत्पादन कर रहे हैं अभी हाल में मक्का की खेती के साथ-साथ उड़द, सनई ढचा का उत्पादन किया इसके साथ-साथ वह बागवानी किसान भी हैं उन्होंने बताया कि 10 बीघें के तालाब को मत्स्य पालन के लिए बना रखा है जिससे लाखों की आमदनी साल भर में हो जाती है । इस वर्ष मिश्रित फसलों का उत्पादन किया है। जिसमें एक साथ दोनों

हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में बालिकाओं ने अच्छे अंक लाकर लहराया परचम

Image
इम्तियाज़ खान सुल्तानपुर--बल्दीराय-विकास खण्ड बल्दीराय अंतर्गत संचालित राममिलन सालिकराम ज्ञानोदय इंटर काले में हाईस्कूल परीक्षा के कल आये परिणाम में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।हाईस्कूल में अदीबा फातमा 88%,वैष्णवी यादव 82%,लाजो बनो 82%,किरन यादव 82%,प्रशांत शर्मा 79%,हुस्ना बानो 78%,अर्चिता यादव 74% व सायका खातून ने भी 74% प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।वहीं इंटर मीडिएट की परीक्षा में बुसरा बानो 85%, बुसरा खातून 82%,कायनात 81%,जोया बानो 80%,साक्षी यादव 77%,शिवानी पांडेय 74% प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना व विद्यालय का मान बढ़ाया।     बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कर्म राज शर्मा,मदरसा नूर ए रजा के प्रधानाचार्य हकीक खान, अंग्रेजी प्रवक्ता मथुरा प्रसाद यादव,राम राज शर्मा ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार प्रबंधक श्रीमती गुड़िया शर्मा व प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों व शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चे इस से बेहतरीन अंक ला कर भविष्य में और बढिया प्रदर्शन करें।

उ०प्र०प्र०शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष वेद प्रताप सिंह व महामंत्री हीरालाल यादव हुए निर्वाचित

Image
रिपोर्टर-इम्तियाज़ खान सुल्तानपुर--बल्दीराय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के त्रैवार्षिक निर्वाचन सर्व सम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष वेद प्रताप सिंह व महामंत्री हीरालाल यादव निर्वाचित हुए शिक्षकों ने फूल माला पहना कर बधाई दिया।  बल्दीरय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (सम्बध्द -अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) के ब्लॉक स्तरीय त्रैवार्षिक निर्वाचन आयोजित किया गया जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक रणवीर सिंह जिला मीडिया प्रभारी व सुनील कनौजिया ब्लॉक मंत्री कुड़वार की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ।  जिसमें सर्वसम्मति से वेद प्रताप सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष व ब्लॉक व्यायाम शिक्षक हीरालाल यादव को ब्लॉक महामन्त्री चुना गया। सभी शिक्षकों ने माला पहना कर स्वागत किया इस मौके पर जिला मंत्री दिनेश उपाध्याय, जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी , कुडवार ब्लॉक व्यायाम शिक्षक धर्मेंद्र त्रिपाठी सहित अनेकों पदाधिकारियों ने संबोधन के माध्यम से बताया शिक्षकों की समस्या सर्वोपरि है जिसे गंभीरता पूर्वक ब्लॉक से लेकर जिला स्तरीय तक निस्तारण कराया जा

स्कूल रेडिनस कार्यक्रम के पूर्व चहक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
इम्तियाज़ खान--- सुल्तानपुर/शिक्षा क्षेत्र बल्दीराय अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चककारी भीट, में प्रधानाध्यापक निहाल अहमद खान द्वारा निपुण भारत मिशन के तहत सत्र 2023-24 हेतु कक्षा 1 में नवप्रवेशी बच्चों के अभिभावकों समेत अन्य अभिभावकों को आमंत्रित कर चहक का कार्यक्रम मनाया गया।  स्कूल रेडिनस की नोडल शिक्षिका भावना त्रिपाठी द्वारा आए सभी अभिभावकों सहित कार्यक्रम में उपस्थिति ब्लॉक के समस्त एआरपी शमीम खान, राम धर यादव, प्रतिभा सिंह, मनोज कुमार यादव एवं रमेश कुमार मिश्रा का स्वागत किया गया साथ ही चहक के तहत विद्यालय में उपलब्ध सामाग्रियों का प्रदर्शन एवं बच्चों को तैयार कराए गए गतिविधि का प्रदर्शन कराया गया, जिसमें कई बच्चों द्वारा समूह में चहक से संबंधित गतिविधि की गई।  छात्राओं के एक समूह द्वारा मास्क एक्टिविटी की गई जिसे विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सहित सभी अभिभावकों द्वारा खूब प्रसंशा मिली। क्रमश: सभी एआरपी द्वारा बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराने , बच्चों को प्रतिदिन साफ सफ़ाई से विद्यालय भेजने, विद्यालय के संपर्क में बने रहने एवं विभाग द्वारा