Posts

Showing posts from February, 2023

इसौली विधायक ताहिर खान का सरकार पर निशाना:बोले-मैन्यूफैक्चरिंग काम्प्लेक्स बनवाना चाहते हैं, हमारी विधानसभा में 50 कि० मी के अंदर में एक भी कट नहीं

Image
इम्तियाज़ खान इसौली से सपा विधायक ताहिर खान ने सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा सीएम ने कहा कि हम मैनिफैकचैरिंग काम्प्लेक्स बनाएंगे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर और बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर। मैं कहना चाहूंगा कि हमारी विधानसभा इसौली में कट नहीं है। बल्दीराय से बहुरावा मार्ग हमारे संसदीय मंत्री बैठे हुए है नोट कर ले कि कट नहीं है। आप विकास की बात कर रहें कैसे विकास होगा कि जब 50 किलोमीटर के दायरे में कट नहीं दिया गया है। हमारे पास 90 किमी का बहुत बड़ा हब ताहिर खान ने कहा हमारी अवाम भी चाहती है पूर्वांचल एक्सप्रेस पर चढ़ना तो सुलतानपुर से हलियापुर को फोरलेन कर दीजिये। फोरलेन के साथ अगर आप मैनिफैकचैरिंग हब बनाना चाहते हैं तो हमारे पास 90 किमी का बहुत बड़ा हब है आइये बनाइये वहां पर। पूर्वांचल पर चढ़ने के लिये हमारे पास कोई रास्ता नहीं है। राज्यपाल से भी मैने यह मांग किया था। हमारे क्षेत्र में तहसील है लेकिन वहां रजिस्ट्री नहीं होती वहां रजिस्ट्री आफिस बनाया जाएं ताकि हम भी मजबूत हो और सरकार को भी बल प्रदान हो। हमारे इंटर कालेज और लड़कियों के डिग्री कालेज नहीं है मेरी गुज़ारिश है कि सरकार

जिलाधिकारी के तबादले पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद सुल्तानपुर की टीम अपने जिला सचिव के नेतृत्व में उन्हें भावपूर्ण विदाई दी

Image
इम्तियाज़ खान         सुल्तानपुर 28 फरवरी 2023 -जिले के जनप्रिय माननीय जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के तबादले पर आज उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद सुल्तानपुर के जिला सचिव /जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिलाधिकारी महोदय से उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें स्मृति चिन्ह देकर भावपूर्ण विदाई दी | इस भावुक क्षण पर अमर बहादुर सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय आप के नेतृत्व में जिला का स्वर्ण काल के रूप में व्यतीत हुआ है। अपराध निरोधक समिति के सभी पदाधिकारियों ईश्वर से कामना करते हैं कि जल्द आपका प्रमोशन हो और आप अयोध्या मंडल का कमिश्नर बने और फिर से आपका स्नेह हम सभी को मिल सकें। समिति के बाकी पदाधिकारियों ने कहा कि महोदय आपके यहां से जाने का हम सभी को बेहद दुख है|तहसील सचिव बाल गोविन्द मौर्य बताया कि आपके द्वारा जनपद सुल्तानपुर से लेकर बल्दीराय तहसील क्षेत्र तक जो सहयोग मिला वह अतुलनीय है। वहीं जिलाधिकारी महोदय के द्वारा आभार जताते हुए बताया कि हम समित के कार्यों की सराहना करते हैं और राजधानी में भी रहकर हम समित का पूरा सहयोग करते

सुल्तानपुर का उपनिबंधक कार्यालय,2% कमीशन का बोलबाला,धरने पर बैठे किसान

Image
सुल्तानपुर-उपनिबंधक सदर तहसील के रजिस्ट्रार के भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने पर बैठे किसान नेता । कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर सड़क पर बैठ शुरू किया अनशन,आवागमन हुआ बाधित। बैनामा और एग्रीमेंट के एवज में 2 प्रतिशत कमीशन लेने का रजिस्टर पर इल्जाम। बिजली विभाग की विजिलेंस इकाई पर सुविधा शुल्क लेकर दो लाख का बिल दो हजार करने का किसानों ने लगाया आरोप।  किसान नेता अवनीश सिंह गुड्डू बोले बिजली बिल वसूली के एवज में किसानों से धन उगाही कर रही बिजली विभाग की टीम योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति का जमकर उड़ रहा मखौल।

सुल्तानपुर में गौशाला की हालत खराब,जिले में बने वैटनरी कॉलेज

Image
सुल्तानपुर--जिला पंचायत सभागार में सांसद मेनका गांधी के सामने जिला अध्यक्ष आर ए वर्मा ने पढ़ी केंद्रीय बजट की मुख्य बाते गिनाई सरकार के विकाश योजनाओं की खूबियां पत्रकार वार्ता कर जिले में बजट की खूबियां गिनाने का पार्टी ने दिया है निर्देश जिले के विकास को लेकर नही बताई कोई योजना भविष्य की स्वर्णिम कल्पना को लेकर बताया गया केंद्रीय बजट जिले के बजट के सवाल पर सांसद मेनका ने कहा ये केंद्रीय बजट है किसी व्यक्तिगत जिले का बजट नहीं इसमें ही समग्र विकास का अंश समाहित  प्रधानमंत्री आवास योजना में शहर व ग्रामीण में मिलने वाले पैसे के अंतर का उठा सवाल सदन में रखेंगे इस पर विचार गौशालाओं में गोवंशों की खराब हालत का उठा सवाल तो सांसद मेनका ने डॉक्टरों की कमी का दिया हवाला   वह चाहती है कि गौशालाओं की स्थिति बेहतर हो  एक वेटरनरी कॉलेज बने जिससे ज्यादा पशुओं के डॉक्टर तैयार हो रोडवेज की खस्ताहाल हालत पर उठे सवाल तो सांसद ने अनभिज्ञता जाहिर कर ठीक करने का दिया आश्वासन सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी अरुण द्विवेदी पूर्व नगरपालिका चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल रहे मौजू

सोमवार को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई आयोजित

Image
इम्तियाज़ खान   एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास्तव अध्यक्षता में  पीस कमेटी की बैठक की गई होली पर हुड़दंग करने वालों को या असामाजिक तत्व को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाएगा सीओ रमेश कुमार सबे बारात और होली के त्योहार के उपलक्ष्य में हुई पीस कमेटी की बैठक  सुलतानपुर-थाना बल्दीराय प्रांगण में एसडीएम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उप जिला अधिकारी बल्दीराय महेंद्र श्रीवास्तव सीओ बल्दीराय रमेश और एस एच ओ अमरेंद्र बहादुर सिंह,चौकी इंचार्ज पारा चंद्रशेखर सोनकर उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि होली एकता मानवता भाई चारे का त्योहार है मिल जुल कर मनाए। इस मौके पर प्रधान मतलूब अहमद,प्रधान गोकरन शुक्ला, पिंटू पूर्व प्रधान,राजधर शुक्ला, गुलाम हैदर उर्फ ( बब्बू ) पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी,रिज़वान अहमद, अक़ील प्रधान,संतोष सिंह,जहीर आलम, बीडीसी  तनवीर अहमद सहित सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता रहे

सुल्तानपुर में 13 माह के मासूम का नहर में मिला शव: बहू का आरोप- सास व देवर हमें दिया था धक्का, सुबह घर से दिया था निकाल

Image
फ़ाइल फ़ोटो-- रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान सुलतानपुर के बल्दीराय थानाक्षेत्र के पूरे सरजू सीला पाण्डेय मजरे दक्खिन गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सुसराल वालों पर बहू को 13 माह के मासूम के साथ घर से बाहर निकाला। आरोप है रास्ते में सास और देवर ने दोनों मां-बेटे को नहर में धक्का दे दिया। जिसमे मासूम की पानी में डूबकर मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है बल्दीराय थानाक्षेत्र का मामला- घटना क्रम के अनुसार मृतक श्रीयांश (13 माह) की मां का आरोप है की पति कमल सूरत में नौकरी करता है। घर पर सास ससुर व देवर रहते हैं। मृतक की मां शिवानी व सास प्रेम कुमारी से झगड़ा हुआ था सास प्रेमकुमारी व देवर विमल ने सोमवार की सुबह घर से निकाल दिया। मृतक मां का माइका महोलिया थाना हंरिग्टनगंज जिला अयोध्या है। तेरह माह के श्रीयांश के साथ जा रही थी। शारदा सहायक नहर दक्खिन गांव पहुंची ही थी।  सुसराल वाले समझ रहे थे शौच को गई है बहू  आरोप है की देवर विमल व सासू प्रेमकुमारी दोनो ने धक्का दे दिया और बेटे के साथ वह नहर में गिर गई। नहर मे अधिक पानी होने के नारे वह अपने बच्चे को नही बच्चा सकी बच्चे की