Posts

Showing posts from December, 2021

समाचार वाचन में वैशाली को मिला प्रथम स्थान

Image
रिपोर्ट-इम्तिताज़ खान सुल्तानपुर-राणा प्रताप पीजी कॉलेज सुलतानपुर में जनरल अवेयरनेस क्लब के तत्वावधान में सेमिनार और समाचार वाचन प्रतियोगिता का आयोजन हुवा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य  प्रो. डी. के. त्रिपाठी और डॉ निशा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन और  माँ सरस्वती के चित्रों पर माल्यार्पण से  किया।  प्राचार्य प्रो0 डी0 के0 त्रिपाठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतिस्पर्धा से व्यक्तित्व विकास का अवसर मिलता  है।डॉ निशा  सिंह ने कहा कि जनरल अवेयरनेस क्लब महाविद्यालय के विद्यार्थियों को आसन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयारी करने हेतु जागरूक करता है। डॉ अमित तिवारी ने महिला शशक्तिकरण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि राष्ट्र का पूर्ण विकास तभी हो सकता है जब छात्राओं की शिक्षा को बढ़ावा मिले साथ ही समाज मे उचित सम्मान भी प्राप्त हो। भूगोल विभाग के असि. प्रो. आलोक कुमार ने  कोविड 19 के पर्यावरण पर पड़े प्रभाव को रेखांकित किया। यहाँ पर छात्रों ने समाचार वाचन किया। जिसमें प्रथम स्थान छात्रा वैशाली सिंह (बी0एड0प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान छात्रा शिवानी प्रजापति (बीए तृतीय वर्ष )

कुश की नगरी,सीता का स्थान,गोमती मित्रों ने रखा उसका ध्यान

Image
रिपोर्ट-इम्तिताज़ खान सुलतानपुर-गोमती मित्र मंडल ने २०१२ में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में जब सीता कुंड धाम पर स्वच्छता श्रमदान शुरू किया था तब से गुजरे नौ सालों में ना केवल उसके अस्तित्व को बचाने में कामयाब हुए बल्कि उसे जनपद का सबसे स्वच्छ स्थान बनाने में भी कामयाबी हासिल की,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी कहते हैं कि हमें जनपद वासियों का भी अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ,,मां गोमती की निर्मल धारा में प्रवाहित की जाने वाली मूर्तियां, अवशेष पूजन सामग्री,कूड़ा करकट,कपड़े आदि में भी काफी हद तक अंकुश लगा और उम्मीद है की निर्धारित लक्ष्य २०२५ तक गोमती मित्र "स्वच्छ सीता कुंड धाम,निर्मल गोमती में स्नान" का संकल्प पूरा हो सकेगा,, रविवार १९ तारीख का साप्ताहिक श्रमदान भी कंपकपाती सर्दी व शीत लहरी के बीच पूरे उत्साह के साथ संपन्न किया गया,,मुख्य रूप से उपस्थित रहे अनमोल पांडे, कृष्णा पांडे,आदित्य,आभास शर्मा,प्रांजल,युवराज सिंह,तेजस्व पांडे,अभय मिश्रा,अर्जुन यादव,संत कुमार प्रधान,राजेन्द्र शर्मा,मुन्ना सोनी,मुन्ना पाठक, अजय प्रताप सिंह,दिनकर प्रताप सिंह,अजय वर्मा,धर्मेन

राणा प्रताप पी जी कालेज में जनरल अवेयरनेस मसिक बैठक आयोजित

Image
रिपोर्ट-इम्तिताज़ खान सुल्तानपुर-राणा प्रताप पी जी कालेज में जनरल अवेयरनेस क्लब के तत्वावधान में एक मसिक बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ डी के त्रिपाठी ने माँ सरस्वती और राणा प्रताप के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को देश विदेश की समसामयिक घटनाओं पर नज़र रखनी चाहिए क्योंकि आने वाले कम्पटीशन में सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का प्रतिशत इससे काफी कवर होता है। यहाँ विद्यार्थियों ने समाचार वाचन किया । जिसमें पहला स्थान विजय वर्मा को तथा दूसरा स्थान साक्षी मिश्रा को मिला। महाविद्यालय की उप प्राचार्य एवं क्लब की संयोजिका डॉ निशा सिंह ने समाचार वाचन में बच्चों की त्रुटियों को रेखांकित करते हुए कहा कि, आपके उच्चारण शुद्ध एवं स्पष्ट होने चाहिये साथ ही समाचार वाचन के समय आंखे झुकी नहीं रहनी चाहिये। समाचार  वाचन पैनल की निर्णायक डॉ विभा सिंह, डॉ अंजना सिंह रही।  प्रश्न मंच के अंतर्गत बी टीम को पहला स्थान मिला , इस टीम में विजय वर्मा , पवन कुमार, आस्था भट्ट, सुभांशु भारद्वाज, जय प्रकाश थे। टीम ए को

हिन्दू -मुस्लिम एकता का प्रतीक है बाबा जुड़ई शहीद की मजार

Image
रिपोर्ट- आदिल खान सुलतानपुर-बल्दीराय तहसील क्षेत्र में चक-कारी भीत नदी के तट पर स्थित हजरत जुड़ई शहीद की मजार मौजूद है।बाबा की मजार पर दो दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया।उर्स  के मौके पर बाबा की मजार पर हिन्दू-मुस्लिम एक साथ मजार पर प्रसाद (सिन्नी)व चादर चढ़ा कर अपनी व अपने मुल्क की सलामती की दुआएं मांगी।उर्स के पहले दिन शाम को गागर,चादर के साथ कौव्वाली का आयोजन किया गया।जिसमे दूरदराज के कई क़व्वालो द्वारा क़व्वाली पेश की।उर्स के दूसरे दिन सुबह ग़ुस्ल ,कुरआन खानी,लंगरे-आम,व मेला का आयोजन किया गया।रात्रि को जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी का प्रोग्राम किया गया।जिसकी सरपरस्ती खानकाहे तस्लीमिया के चश्मो चराग औलादे हुज़ूर तस्लीमे मिल्लत सज्जादह नशीन आस्तानए हुजूर तस्लीमे मिल्लत हज़रत हाफिज़ व कारी ताज मोहम्मद साहब फरमा रहे थे। जलसे की शुरुआत हाफिज तालिब रजा ने तिलावते कुरआन पाक से किया।हजरत अल्लामा मौलान सुल्तान रज़ा साहब ने अपनी तकरीर मे कहा कि वली जिन्दा है,कुरआन व हदीस की रोशनी में बताया कि बेशक वली जिंदा है।इन्ही बुजुर्गों के कौल को सामने रखते हुए ये भी कहा कि हम हिन्दुस्तानी इन्हीं बुजुर्गो