Posts

Showing posts from August, 2021

मनुष्य एवं पशुओं के लिए घातक है गाजर घास

Image
इम्तियाज़ खान कृषि विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ गाजर घास जागरूकता सप्ताह कुमारगंज अयोध्या आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज , अयोध्या के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के निर्देश के क्रम में कृषि महाविद्यालय के शस्य विज्ञान विभाग द्वारा 16वां गाजर घास जागरूकता सप्ताह शस्य विज्ञान प्रक्षेत्र पर आयोजित किया गया । शस्य विज्ञान प्रक्षेत्र के साथ-साथ विश्वविद्यालय परिसर मे भी वैज्ञानिकों, शिक्षको, छात्रो, मजदूरों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की एक घटक के रूप में गाजर घास मुक्त परिसर करने का प्रयास किया गया । उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत गाजर घास के बारे में विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा विस्तृत चर्चा भी की गई तथा नियंत्रण के विभिन्न उपायों जैसे फूल आने के पहले पौधों को जड़ से उखाड़ना एवं कंपोस्ट, हरी खाद ,वर्मी कंपोस्ट बनाना तथा रासायनिक एवं जैविक विधि द्वारा इस खरपतवार को नियंत्रित करने का उपाय बताया गया ।  वैज्ञानिकों द्वारा बताया गया कि गाजर घास से मनुष्यों में त्वचा संबंधी रोग (डरमेटाइटिस, एग्जिमा, एलर्जी, बुखार एवं दमा) आदि जैसी बीमारिया