Posts

Showing posts from January, 2021

सियासत आंधियों की कम नही है,दिए की रोशनी को गम नही है

Image
रिपोर्ट-सुधा सिंह/इम्तियाज खान सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील के राममिलन सालिकराम ज्ञानोदय इंटर कॉलेज के प्रांगण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। मुख्य अतिथि इसौली विधायक अबरार अहमद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर नेता जी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।  जिसमें महर्षि बामदेव साहित्य विकास परिषद की स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि इसौली विधायक अबरार अहमद व विशिष्ट अतिथि डॉ फूलकली गुप्ता 'पूनम 'वरिष्ठ कवित्री उपस्थित रही। वरिष्ठ कवि रामानंद सागर ने पढ़ कर राजनीति पर प्रहार किया न घुटने टेके गोरों से न ही किया फरियाद मौत के मुंह में भी गरजे है भगत सिंह आजाद कार्यक्रम में पुष्कर सुल्तानपुरी ने "सियासत आंधियों की कम नही है। दिए की रोशनी को गम नही है।। पढ़ कर खूब तालियां बटोरी। अभिमन्यु शुक्ल तरंग ने वो सितमगर है सितमगर से दोस्ती कौन करे, दिले-ईमान से काला बाजारी कौन करे,, पढ़ कर वाहवाही लूटी,, कवि सम्मेलन में पीयूष प्रखर, सिद्धि मिश्र,विकास चौरसिया, सुनील यादव,मनीष मौर्य, राधे

जाफरगंज टीम को हरा कर भालेसुल्तान क्लब ने किया ट्राफी पर कब्जा जीती प्रतियोगिता

Image
रिपोर्ट-सुधा सिंह/इम्तियाज खान सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हलियापुर में आयोजित स्वर्गीय ओमप्रकाश सिंह स्मारक वालीबाल प्रतियोगिता में भालेसुल्तान क्लब ने जाफरगंज को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। एक दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता का शुभारंभ सेवानिवृत्त खण्ड विकास अधिकारी इन्द्रजीत सिंह ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह एवं पूर्व सांसद राजकरन सिंह ने विजयी टीम को अपने हाथों से कप देकर सम्मानित किया साथ ही उनका उत्साह बढ़ाया।कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। जो सभी युवाओं एवं बच्चों के लिए जरूरी है।कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता हिन्देश सिंह ने किया। इस अवसर पर इंद्रकुमार सिंह,अमेठी जिलाध्यक्ष प्रधान संघ गौरव शिव राज सिंह,विशाल विक्रम सिंह,राणा उदय सिंह,प्रेमनाथ तिवारी,रामनिहाल सिंह,डॉ दिग्विजय सिंह,प्रभात सिंह,हनुमान सिंह,कैप्टन देवनाथ सिंह,अखंड प्रताप सिंह,संत शरण सिंह,कृष्ण भान सिंह,योगेन्द्र प्रताप सिंह,राजप्रताप सिंह सहित स

गोमती आरती के गायक दीनबंधु सिंह को उपमुख्यमंत्री डा० दिनेश शर्मा द्वारा किया गया सम्मानित

Image
रिपोर्ट-सुधा सिंह/इम्तियाज खान लखनऊ-ममता चैरिटेबल  ट्रस्ट के अध्यक्ष माननीय राजीव मिश्रा की ओर से आदि गंगा माँ गोमती के अनन्य सेवक गोमती आरती और गोमती चालीसा को स्वर देने वाले प्रख्यात लोक गायक दीन बंधु सिंह जी व स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना लखनऊ के सैनिकों को सम्मानित किया गया जिसमें अंग वस्त्र प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया ! कार्यक्रम की शुरुआत आदि गंगा माँ गोमती की आरती से हुई कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री डॉदिनेशशर्मा जी, माननीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह जी,  विधायक श्री नीरज बोरा जी, एवं क्षेत्रीय पार्षद रेखा रोशनी जी, मंडल उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल जी मंडल अध्यक्ष ब अतुल अग्रवाल जी और स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना के संयोजक माननीय  रणजीत सिंह जी, राजीव तिवारी संकल्प शर्मा विष्णु तिवारी सपना तिवारी फौजी कृपाशंकर राजेश जोशी अनुप्रिया खरवार एवं हजारों गणमान्य लोग समारोह में उपस्थित रहे....

अमेठी सांसद श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी वस्त्र एवं महिला बाल विकास मंत्री ने चौपाल लगाकर जन समस्याओं का किया निस्तारण

Image
रिपोर्ट-सुधा सिंह/इम्तियाज खान सुल्तानपुर-तहसील व वि.खं. बल्दीराय अंतर्गत ग्राम सभा हलियापुर के सुन्दरा देवी शिक्षण एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय हलियापुर प्रांगण में जिला प्रशासन सुल्तानपुर की तरफ से जनसुनवाई समस्या का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता हिन्देश सिंह के संयोजन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमेठी सांसद श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी वस्त्र एवं महिला बाल विकास मंत्री भारत सरकार रही। कार्यक्रम के  विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना शोध मंत्री सुरेश पासी जी रहे।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने जिला प्रशासन सुल्तानपुर की बहुत ही प्रशंसा किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को तथा पूरी तरह से मुस्तैद पुलिस प्रशासन  को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरह से जिलाधिकारी सुल्तानपुर पुलिस प्रशासन ने जन समस्या निस्तारण कार्यक्रम का आयोजन करके हमारे क्षेत्र से आयी महिलाओं बहनों भाइयों का निस्तारण किया है जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है, इतना ही नहीं महिला बहनों को न्याय दिलाने के लिए

साई नाथ मंदिर पर भजन गायक दीन बंधु सिंह से बिखेरी छठा, सुनकर मुग्ध हुए दर्शक व भक्त

Image
रिपोर्ट--इम्तियाज खान/सुधा सिंह सुल्तानपुर-नव वर्ष की पूर्व संध्या पर साई मन्दिर गभडिया पर साईं संध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय भजन गायक दीनबंधु सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई भजन संध्या की शुरूआत मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अवधेश तिवारी रोहित जी द्वारा साईं बाबा  की आरती उतारकर किया गया आरती के उपरांत दीन बन्धु द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत किया गया भजन गायक दीनबंधु सिंह ने जब साईं भजन   हे साईं नाथ हम सब तुम्हारे सहारे     भजन गाया तो सभी भक्त भावविभोर होकर रो पड़े सभी की आंखें छलक उठी इस करोना काल में जिन कठिनाइयों का सामना सभी को करना पड़ा उससे उबरने के लिए सभी ने भगवान से प्रार्थना किया  इस कार्यक्रम के आयोजक स्पेक्टर आलोक कुमार सिंह सपरिवार मौजूद रहे आलोक जी के विशेष आग्रह पर भजन गायक दीनबंधु सिंह ने अवसान माता की आरती गाई अवसान माता की आरती सुनकर सभी माताएं बहने झूम उठी और आरती को गा गा कर झूमने लगी, कार्यक्रम में गायिका हिना श्रीवास्तव ने साईं भजन मेरे घर के आगे साईं नाथ तेरा मंदिर बन जाए भजन गाकर सबको भावविभो