Posts

Showing posts from May, 2022

धरना दे कर एस डी एम को सौंपा आठ सूत्रीय ज्ञापन

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज खान बढ़ती हुई महंगाई बेरोजगारी व अन्य समस्याओं को लेकर वामपंथी मोर्चा ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर दिया एसडीएम बल्दीराय को प्रधानमंत्री संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन बल्दीराय तहसील परिसर में वामपंथी शारदा पांडेय के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित होकर बढ़ती हुई महंगाई बेरोजगारी रसोई गैस में बढ़ोतरी सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गेहूं का वितरण करने एवं खाली पड़े सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती करने के साथ अन्य समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए शारदा पांडेय ने कहा कि सरकार द्वारा गेहूं की खरीद लक्ष्य  के अनुरूप नहीं की गई पेट्रोलियम तथा गैस पदार्थों में लगातार बढ़ोतरी की गई जिसके चलते गरीब ग्रामीण गहरी खाई में गिरता चला जा रहा है। लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच रहे हैं। वही प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए समाजसेवी श्रीपाल पासी ने कहा कि सरकार आम जनमानस की समस्याओं को सुनते हुए तुरंत इसका हल निकाले अन्यथा की स्थिति में पूरे प्रदेश में वामपंथी मोर्चा उग्र धरना प्रदर्शन करेगा धरना प्रदर्शन के उपरांत एसडीएम बल्दीराय ब

जन मानस व अधिकारियों का माध्यम है जन संवाद-जिलाधिकारी

Image
 जनमानस व अधिकारियों के संवाद का सबसे अच्छा साधन है जन संवाद संध्या उपजिलाधिकारी बल्दीराय वंदना पांडेय का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है ऐसे आयोजनों से जनता की समस्याओं को सुनने व हल करने में सुविधा होती है उक्त बातें बल्दीराय तहसील में आयोजित जन संवाद संध्या कार्यक्रम में मुख्यातिथि जिलाधिकारी रवीश गुप्त ने कही।कार्यक्रम जन संवाद संध्या में आम जनमानस व कर्मचारियों के सुंदर समागम का आयोजन उपजिलाधिकारी बल्दीराय ने जन सामान्य के सहयोग से किया।कार्यक्रम में सुंदर कांड,भजन कीर्तन के बाद शाम को कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि रवीश गुप्ता ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।सम्मान के क्रम में शिक्षक विजय कुमार,प्रबंधक विकास शुक्ल व रवींद्र प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह व गुलदस्ता भेंट किया।ईंट उद्योग संघ बल्दीराय ने मुख्य वित्त अधिकारी,प्रधान संघ बल्दीराय ने मुख्य राजस्व अधिकारी, लेखपाल संघ व स्टाम्प वेंडर संघ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी,पत्रकार संघ ने पुलिस अधीक्षक की प्रतिनिधि उनकी पत्नी श्रीमती विनती को स्मृति चि

घर सुलतानपुर फाउंडेशन ने लगाया प्यायू और किया लावारिस शव का अंतिम संस्कार

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज खान:: ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार जिसे बड़ा मंगल भी कहते हैं,ऐसी मान्यता है कि ज्येष्ठ मंगल तिथि को पुण्य कार्य करने से बजरंग बली जी की कृपा बरसती  हैं। इस पावन मुहूर्त पर घर सुलतानपुर फाउंडेशन द्वारा 2 प्याऊ का संचालन दीवानी न्यायालय परिसर में किया गया।जिससे दूर दराज से आने वालों की प्यास बुझ सके।   साथ ही धनपतगंज थाना क्षेत्र में मिली अज्ञात लाश का हथियानाला स्थित श्मसान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उपरोक्त कार्य में शिव प्रसाद वर्मा,शिवाकांत पाण्डेय,सौरभ अग्रवाल,विकास गुप्ता,हिमांशु श्रीवास्तव,प्रह्लाद गुप्ता,सूरज जायसवाल,आकाश,सत्या श्रीवास्तव सहित संस्था  कई सदस्यों ने सहभागिता की। नितिन मिश्रा जी ने बताया कि संस्था को लावारिश शव की जानकारी होने पर सदस्यों द्वारा लकड़ी एवं अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था कर धार्मिक रीति रिवाज से मुखाग्नि दी जाती हैं जो विगत कई वर्ष से चल रहा है।

दिव्यांग जनों में बांटी गई ट्राई साइकिल

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान  जनपद सुल्तानपुर के वि.खं. धनपतगंज परिसर में दिव्यांग विभाग के द्वारा धनपतगंज बल्दीराय विकास खंड के 65 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल दिया गया। जिन दिव्यांग जनों ने पहले से ही उपकरण के लिए आवेदन पंजीकृत कराया था जो कि सुधा फाउंडेशन के सहयोग से किया गया था। सुधा फाउंडेशन अध्यक्ष सुधा सिंह ने लाभार्थियों का सहयोग करके पूर्व में ही आवेदन करवाया था उन्हीं लाभार्थियों को उपकरण दिया गया।      वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ धनपतगंज ब्लाक प्रमुख यस भद्र सिंह मोनू ने दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल देकर किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र प्रताप सिंह जित्तू पीरो सरैया, इंद्रपाल सिंह प्रधान हन्ना हरौरा, राजेश तिवारी प्रधान समरथपुर, प्रगति शील किसान सुहेल आलम ,दिव्यांग विभाग से प्रमोद पांडेय वरिष्ठ सहायक, रामकेवल वर्मा उपस्थित रहे।दिव्यांग विभाग की सहयोगी संस्था सुधा फाउंडेशन की अध्यक्षा सुधा सिंह ने वितरण में अहम भूमिका निभाई।