Posts

Showing posts from June, 2020

पुलिस अधीक्षक ने पैदल नगर भ्रमण कर दुकानदारों को दिया अल्टीमेटम

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान जिले में पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद-सुलतानपुर द्वारा जनपद में  पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था व सामाजिक दूरी का जायजा लिया। महोदय द्वारा स्वयं सब्जी मण्डी,अस्पताल तिराहा,कुड़वार नाका आदि जगहो पर सड़क पर भीड लगाकर सामान खरीदने वाले व्यक्तियो व दुकानदारो को सख्त हिदायत मुनासिब की गयी। आने-जाने वाले व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गयी महोदय द्वारा बच्चो को मास्क वितरण भी किया गया।  लाउडहेलर के माध्यम से सभी नगर वासियों से भी अपील की गयी कि बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। मात्र आवश्यक कार्य हेतु ही अपने घरों से बाहर निकले व कार्य पूर्ण हो जाने पर तत्काल अपने घर वापस चले जाये। कही पर भी भीड़ न लगाये। लोगो से सोशल डिस्टेन्स बना कर रखे। अपने घर पर ही रहकर विशेषकर छोटे बच्चों किशोर एवं वरिष्ठ नागरिक गण व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें। बार-बार अपने हाथों को साबुन से धुलते रहें।

भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बबिता अखिलेश तिवारी के नेतृत्व में चलाया परिवार संपर्क अभियान

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर " परिवार संपर्क अभियान  कार्यक्रम  के अंतर्गत सौहगौली सेक्टर के सभी बूथ और भंडारा परशुराम सेक्टर के सभी बूथ अध्यक्षों के साथ घर घर जाकर मास्क व आदरणीय प्रधानमंत्री जी के 2.0 कार्यकाल व योगी सरकार के 3 वर्ष सफलता पूर्ण होने पर देशवासियों के नाम का पत्रक सभी लोगो को बांटे और केरोना जैसी महामारी से बचाव के उपाय करने के लिए सभी को जागरूक किया। उनको समझया की कोई कार्य करने के बाद हाथ मुँह जरूर धोए।  मास्क का प्रयोग अवश्य करके गमछे से मुंह अवश्य ढँके। उक्त कार्यक्रम में सहभागी सेक्टर संयोजक अखिलेश मिश्रा जी, सेक्टर संयोजक अवधेश पाठक जी, राजकुमार पांडेय जी, विनय विहारी पाठक जीलवकुश तिवारी, विपिन पांडेय जी उपस्थित रहे। बबिता अखिलेश तिवारी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा सुल्तानपुर।

मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में चलाया "परिवार सम्पर्क अभियान,घर घर जा कर लोगों को किया जागरूक

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान सुलतानपुर  भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि के नेतृत्व में मण्डल बल्दीराय के प्रत्येक सेक्टर के सभी बूथों पर "परिवार सम्पर्क अभियान" चलाकर  घर-घर जाकर परिवारों से सम्पर्क करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार उपलब्धियों की जानकारी दे रहे हैं| कोरोना के संक्रमण काल में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं सरकार द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की चर्चा करते हुए पार्टी का पत्रक, फेस मास्क एवं सेनिटाइजर लोगों में वितरित कर रहे हैं  पूर्व मण्डल अध्यक्ष आचार्य सूर्यभान पाण्डेय ने लोगों को बताया कि घर से बाहर निकलने पर मास्क लगायें, दो गज की सामाजिक दूर का पालन करें, साबुन से बार बार हाथ धोते रहें| सर्तकता के द्वारा ही हम सभी इस महामारी से बच सकते हैं| इस मौके पर बूथ अध्यक्ष राम सरन वर्मा, पूरनचन्द्र जोशी, त्रिभुवन, वैजनाथ सोनकर, राधे श्याम अग्रहरि, अरविंद यादव आदि लोग उपस्थित रहे |

सीडीओ ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर कोरोना से बचाव की दी जानकारी

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान   धनपतगंज/सुल्तानपुर ब्लाक बल्दीराय मुख्यालय  सभागार में सीडीओ रमेश प्रसाद मिश्रा ने ब्लाक सभागार में ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए प्रधानों को कोरोना जैसे भयंकर वायरस के प्रकोप से बचाव हेतु जागरूक किया एंव ग्रामीणों में जागरूकता पैदा करने के लिए सुझाव दिये। साथ ही साथ दूसरे राज्यों से आये प्रवासी मजदूरों पर नजर बनाए रखे। उनको जागरूक करते रहे। सीडीओ रमेश प्रसाद मिश्र ने ग्राम प्रधानों को ब्लाक सभागार में संबोधित करते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों एंव कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव हेतु उपाय पर जोर देते हुए कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखे सैनेटाईजर साबुन व मास्क का प्रयोग करते रहे। ब्लाक के सभी ग्राम प्रधानों को कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी से बचाव हेतु जागरूकता अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में वायरस से सम्बधित बीमारी से बचने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करें। एंव दिल्ली, मुम्बई, पंजाब, हरियाणा गुजरात, आदि महानगरों से आये हुये प्रवासी मजदूरों की निगरानी करें। सीडीओ रमेश प्रसाद मिश्र ने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों पर न

भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने बांटे मास्क व सेनेटरी पैड

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान सुलतानपुर-कोविड 19 को लेकर पांचवें चरण के लॉक डाउन को लेकर  सरकार ने जहां कुछ नरमी बरती है। वहीं भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बबिता अखिलेश तिवारी महिलाओं की समस्या को देखते हुए इसौली विधानसभा के बल्दीराय मंडल अध्यक्ष राधिका तिवारी पीपरगाव मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडेय,जग प्रसाद वर्मा को  मास्क  व सेनेट्री पैड वितरण करने के लिये दिया। कुड़वार  और धनपतगंज  मंडल में मास्क व सेनेट्री पैड महिलाओं को वितरित किया।  मौके पर साथ मे सुनीता पाठक जी,सरोज तिवारी, सरस्वती कोरी, प्रियंका तिवारी,पंचदेव तिवारी जी,गिरजा नंद दुबे जी, विशाल जायसवाल, शिवम पांडेय ,विपिन पांडेय उपस्थित रहे।

विश्व पर्यवरण दिवस के अवसर पर सरकारी अर्ध सरकारी कार्यालयों पर पौध रोपण किया गया

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान बल्दीराय सुल्तानपुर- बल्दीराय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा भवानीगढ़ में  ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर खंड विकास अधिकारी अंजली सरोज,खण्ड विकास अधिकारी धनपतगंज संदीप सिंह ने विश्व पर्यावरण के अवसर पर पौध रोपण किया और अपने वक्तव्य में कहा कि पेड़ जीवन के लिए बहुत जरूरी हैं लोगों को संबोधित करते हुए प्रधान कृष्ण कुमार ने कहा की हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। साथ में एपीओ बल्दीराय व पंचायत सचिव रामतेज वर्मा भी मौजूद रहे।   बल्दीराय,सुल्तानपुर नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमार गंज अयोध्या द्वारा संचालित बल्दीराय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत  कृषि विज्ञान केन्द्र बरासिन बल्दीराय क्षेत्र में चल रहे वैज्ञानिक गौरी शंकर वर्मा व अन्य कृषि वैज्ञानिक स्टाफ के कृषि विज्ञान मुख्यालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौध रोपड़ किया।  सुल्तानपुर-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर  रूरल इंफोर्मेटिव सोशल हारमोनी एकेडमी -भाई( मानसिक मन्दित आश्रय गृह) सुल्तानपुर के प

नगर पालिका की उदासीनता के चलते निराला नगर वासी बने आत्मनिर्भर स्वयं की साफ सफाई

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान सुलतानपुर-शहर के निराला नगर मोहल्ले में बीते कुछ महीने पहले पानी की पाइप लाइन बिछाई गई थी उसके बाद सड़क को ठीक ढंग से नही बनाया गया , कई जगह चौराहों पर गड्ढे बने हुए है मोहल्लेवासियों की गुहार  जब नगरपालिका ने नही सुनी तब बीते दिनों खुद सभी मोहल्लेवासी इकट्ठा होकर गड्ढों को भरने और ईंटो को बिछाने के लिए एकजुट हो गए , जिसमे अम्बे माता मंदिर के पास गड्ढों को भरकर स्लेप लगाई गई और चांदमारी के पहले  वाले चौराहे पर ईंटो को व्यवस्थित कर के रोड सही किया गया , मोहल्ले वासियों ने बताया कि नगर पालिका चेयरमैन द्वारा निराला नगर से सौतेला बर्ताव किया जा रहा है कोई भी कार्ययोजना निराला नगर में नही हो पा रही है चेयरमैन द्वारा अपनी पसंद के सभासदों के क्षेत्र में काम कराया जाता है जबकि निराला नगर में एक बड़ा समूह इससे वंचित है । निराला नगर श्रमदान टास्क फोर्स में अंजनी तिवारी ,  नितिन मिश्रा अम्बर सक्सेना सुधीर तिवारी , अखिलेश तिवारी , अभिनव सिंह , शिव तिवारी , गौरव श्रीवास्तव , रानू , अंकुर द्विवेदी देवब्रत पाण्डेय का योगदान रहा।

बबिता अखिलेश तिवारी के नेतृत्व में श्रमिकों की हुआ पंजीकरण

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान सुल्तानपुर-आज दिनांक 1 जून दिन सोमवार को सुश्री अलंकृता उपाध्याय श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुल्तानपुर व उनके सहयोगी ने  सौहगौली गाँव मे 150 श्रमिकों का पंजीकरण  किया।इस मौके पर भाजपा नेत्री बबिता अखिलेश तिवारी द्वारा कोरोना बीमारी से बचाव के लिए सभी लोगों को मास्क वितरित किया ।इस मौके पर सौहगौली के वरिष्ठ नागरिक काली पाठक , दद्दन पाठक , अखिलेश मिश्र ,अवधेश पाठक  ,लवकुश तिवारी,विनय बिहारी पाठक ,रजत दुबे,प्रतीक तिवारी,विपिन पांडेय, शिवम ,विशाल जायसवाल, अंकित पांडेय ,पिंटू सहित समस्त गाँव वालों का सहयोग प्राप्त हुआ। 

शिक्षक की समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा खण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान बल्दीराय/सुल्तानपुर नोट-शिक्षक समस्याओं को जल्द निस्तारित कराने की मांग की शिक्षा क्षेत्र बल्दीराय के प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष वेद प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यकारिणी अध्यक्ष शोभनाथ सिंह एवं मीडिया प्रभारी शमीम खान ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें परिषद में कार्यरत अध्यापकों के ब्लाक बल्दीराय में जो शिक्षक 31 मार्च  2020 को सेवानिवृत्त हुए हैं उनका देयक का भुगतान शीघ्र कराया जाए। इस समय देश कोरोना महामारी( कोविड 19) से ग्रसित है अपनी जिम्मेदारी को अंजाम देने में तैनात किये गए शिक्षकों को सम्पूर्ण सुरक्षा जैसे पी पी ई किट,सेनेटाइजर आदि प्रदान की जाए तथा जोखिम हेतु बीमा कवर करवाया जाए साथ ही बाहरी जनपदों के शिक्षकों एवं अधिक दूर वाले शिक्षकों को ड्यूटी से मुक्त किया जाए भारत सरकार द्वारा जारी एडवायजरी के अनुसार 55 वर्ष से अधिक उक्त रक्त चाप ह्रदय रोगी अन्य गम्भीर रोग से ग्रसित शिक्षकों को ड्यूटी ना लगाई जाए ऐसे किसी शिक्षकों के खिलाफ कोई  भी कार्रवाई का शिक्षक संघ विरोध क