Posts

Showing posts from April, 2023

हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में बालिकाओं ने अच्छे अंक लाकर लहराया परचम

Image
इम्तियाज़ खान सुल्तानपुर--बल्दीराय-विकास खण्ड बल्दीराय अंतर्गत संचालित राममिलन सालिकराम ज्ञानोदय इंटर काले में हाईस्कूल परीक्षा के कल आये परिणाम में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।हाईस्कूल में अदीबा फातमा 88%,वैष्णवी यादव 82%,लाजो बनो 82%,किरन यादव 82%,प्रशांत शर्मा 79%,हुस्ना बानो 78%,अर्चिता यादव 74% व सायका खातून ने भी 74% प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।वहीं इंटर मीडिएट की परीक्षा में बुसरा बानो 85%, बुसरा खातून 82%,कायनात 81%,जोया बानो 80%,साक्षी यादव 77%,शिवानी पांडेय 74% प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना व विद्यालय का मान बढ़ाया।     बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कर्म राज शर्मा,मदरसा नूर ए रजा के प्रधानाचार्य हकीक खान, अंग्रेजी प्रवक्ता मथुरा प्रसाद यादव,राम राज शर्मा ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार प्रबंधक श्रीमती गुड़िया शर्मा व प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों व शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चे इस से बेहतरीन अंक ला कर भविष्य में और बढिया प्रदर्शन करें।

उ०प्र०प्र०शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष वेद प्रताप सिंह व महामंत्री हीरालाल यादव हुए निर्वाचित

Image
रिपोर्टर-इम्तियाज़ खान सुल्तानपुर--बल्दीराय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के त्रैवार्षिक निर्वाचन सर्व सम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष वेद प्रताप सिंह व महामंत्री हीरालाल यादव निर्वाचित हुए शिक्षकों ने फूल माला पहना कर बधाई दिया।  बल्दीरय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (सम्बध्द -अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) के ब्लॉक स्तरीय त्रैवार्षिक निर्वाचन आयोजित किया गया जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक रणवीर सिंह जिला मीडिया प्रभारी व सुनील कनौजिया ब्लॉक मंत्री कुड़वार की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ।  जिसमें सर्वसम्मति से वेद प्रताप सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष व ब्लॉक व्यायाम शिक्षक हीरालाल यादव को ब्लॉक महामन्त्री चुना गया। सभी शिक्षकों ने माला पहना कर स्वागत किया इस मौके पर जिला मंत्री दिनेश उपाध्याय, जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी , कुडवार ब्लॉक व्यायाम शिक्षक धर्मेंद्र त्रिपाठी सहित अनेकों पदाधिकारियों ने संबोधन के माध्यम से बताया शिक्षकों की समस्या सर्वोपरि है जिसे गंभीरता पूर्वक ब्लॉक से लेकर जिला स्तरीय तक निस्तारण कराया जा

स्कूल रेडिनस कार्यक्रम के पूर्व चहक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
इम्तियाज़ खान--- सुल्तानपुर/शिक्षा क्षेत्र बल्दीराय अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चककारी भीट, में प्रधानाध्यापक निहाल अहमद खान द्वारा निपुण भारत मिशन के तहत सत्र 2023-24 हेतु कक्षा 1 में नवप्रवेशी बच्चों के अभिभावकों समेत अन्य अभिभावकों को आमंत्रित कर चहक का कार्यक्रम मनाया गया।  स्कूल रेडिनस की नोडल शिक्षिका भावना त्रिपाठी द्वारा आए सभी अभिभावकों सहित कार्यक्रम में उपस्थिति ब्लॉक के समस्त एआरपी शमीम खान, राम धर यादव, प्रतिभा सिंह, मनोज कुमार यादव एवं रमेश कुमार मिश्रा का स्वागत किया गया साथ ही चहक के तहत विद्यालय में उपलब्ध सामाग्रियों का प्रदर्शन एवं बच्चों को तैयार कराए गए गतिविधि का प्रदर्शन कराया गया, जिसमें कई बच्चों द्वारा समूह में चहक से संबंधित गतिविधि की गई।  छात्राओं के एक समूह द्वारा मास्क एक्टिविटी की गई जिसे विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सहित सभी अभिभावकों द्वारा खूब प्रसंशा मिली। क्रमश: सभी एआरपी द्वारा बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराने , बच्चों को प्रतिदिन साफ सफ़ाई से विद्यालय भेजने, विद्यालय के संपर्क में बने रहने एवं विभाग द्वारा

सेवानिवृत्त शिक्षक एवं बच्चों का विदाई समारोह सम्पन्न

Image
इम्तियाज़ खान---- बल्दीराय-सुल्तानपुर, तहसील क्षेत्र बल्दीराय अंतर्गत संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय डीह में 31 मार्च 2023 को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक श्री उमा शंकर राय सहायक अध्यापक एवं कक्षा आठ के बच्चों का विदाई समारोह संपन्न हुआ।समारोह में न्याय पंचायत डीह के समस्त प्रधानाध्यापक, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, क्षेत्र के अन्य सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में श्री राय जी को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित करते हुए अश्रुपूरित नेत्रों से भावभीनी विदाई दी गई।श्री राय वायु सेना के सेवानिवृत्त सैनिक हैं।वायु सेना में 20 वर्षों की अनवरत सेवा के उपरांत सन्- 2011 में इनकी नियुक्ति बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापक पद पर हुई।  तबसे अद्यतन बच्चों के बीच रहकर पूरे समर्पित भाव से शिक्षण कार्य कर रहे हैं।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बल्दीराय खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह मौजूद रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता  विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक श्री बब्बन सिंह ने किया। बल्दीराय के सम्मानित शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाते हुए उमा शंकर राय एवं बच्चों क