Posts

Showing posts from March, 2023

सामूहिक विवाह योजना के तहत 9 मुस्लिम सहित 141 जोड़े बंधे विवाह बंधन में

Image
इम्तियाज़ खान - सुलतानपुर-- बल्दीराय विकास खंड परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 141 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न कराया गया। विवाह के दौरान वैवाहिक व मंगल गीत की गूंज रही। 141 जोड़ों मे 9 मुस्लिम जोड़ो का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से कर आशीर्वाद देकर हुई विदाई । 141 जोड़ों को विवाह से संबंधित प्रोत्साहन करने के लिए गहने एवं अन्य सामग्रियां वितरित की गई एवं  विवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र दिया गया। विवाह समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज से आप सभी गृहस्थ आश्रम में प्रवेश कर चुके हैं गृहस्थ आश्रम का आज से पहला दिन सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हो आप सभी आज से एक दूजे के हो गए है। अपने जीवन को पति पत्नी दोनों अच्छे से निर्वाह करें ।ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने कहां कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में लोगों को से आखिरी पायदान पर खड़े लोगों को लाभ मिल रहा है उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विवाह के लिए जितने भी जुड़े हैं उनका विवाह बिना किसी

नौ दिवसीय वेद पारायण महायज्ञ का आयोजन

Image
इम्तियाज़ खान----- सुलतानपुर--बल्दीराय तहसील क्षेत्र ग्राम सभा काँपा के पूरे शुक्ल में जगजीवन प्रसाद शुक्ला उर्फ लल्लू शुक्ल के आयोजन में कामाख्या देवी मंदिर पर नव दिवसीय श्री वेद पारायण महायज्ञ का अनुष्ठान चल रहा है।जिसमें नौ दिन में दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ तीन कुंटल हवन सामग्री की हवन देशी घी से होना है।गांव व आसपास के लोग मां कामाख्या देवी मंदिर पर बनी विशाल यज्ञशाला में पहुंचकर हवन यज्ञ कर परिवार व समाज के मंगल की कामना करते हैं।उक्त यज्ञ में दूसरे दिन आज उप जिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव व बल्दीराय पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश थानाध्यक्ष हलियापुर वरिष्ठ चिकित्सक अवधेश त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने पहुंचकर मां कामाख्या देवी मंदिर का दर्शन कर हवन यज्ञ किया।आयोजक जगजीवन प्रसाद शुक्ला उर्फ लल्लू ने बताया कि मंदिर परिसर में मंदिर के अलावा ध्यान केंद्र,शनि देव मंदिर, शंकर भगवान मंदिर का भी निर्माण कर मूर्ति स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई है।भविष्य में एक गुरुकुल एक वृद्ध आश्रम की भी योजना है।जहां पर आस-पास गांव समाज के बुजुर्ग पहुंचकर पठन-पाठन के साथ-साथ

बहुगुणा जी ने बंसी लाल से कहा इसीलिए हरियाणा से मुख्यमंत्री और इलाहाबाद से प्रधानमंत्री बनते हैं !

Image
इम्तियाज़ खान-- पुण्यतिथि 17 मार्च  राज खन्ना                 बहुगुणा जी ये आपने क्या करा दिया ? तत्कालीन प्रतिरक्षा मंत्री बंसी लाल ने उत्तर प्रदेश के तकालीन मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा पर यह तंज इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा इंदिरा गांधी के लोकसभा से निर्वाचन को रद्द किए जाने के फैसले के बाद कसा था। बहुगुणा जी ने हाईकोर्ट में वकालत कर रहे अपने पुत्र विजय बहुगुणा को फैसले की प्रति लेकर दिल्ली पहुंचने को कहा था। बहुगुणा जी दिल्ली में अपने पुत्र के साथ इंदिरा गांधी से भेंट करने पहुंचे। उस समय बंसी लाल सहित वो पूरी मंडली मौजूद थी जो किसी भी हालत में  प्रधानमंत्री पद से इंदिरा जी के इस्तीफे के खिलाफ थी। बहुगुणा जी की विरोधी लॉबी पहले से ही इंदिरा जी के कान भरने में लगी थी। हाईकोर्ट के फैसले ने रही -सही कसर और पूरी कर दी। बंसीलाल ने कहा , " हमारे हरियाणा में होता तो देखते इंदिरा जी कैसे हारतीं ?  संयमित बहुगुणा जी का उत्तर मारक था , " इसीलिए इलाहाबाद से प्रधानमंत्री होते हैं और हरियाणा से मुख्यमंत्री। हम लोग न्याय प्रक्रिया में कभी हस्तक्षेप नहीं करतें। "         

धूमधाम से मनाया गया हॉली विजन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव

Image
इम्तियाज़ खान--- इसौली विधानसभा क्षेत्र को प्रयागराज बनाएंगे:-विधायक मोहम्मद ताहिर खान सुल्तानपुर--बल्दीराय तहसील क्षेत्र नंदौंली में स्थित हॉली विजन पब्लिक स्कूल परिसर में रंगारंग कार्यक्रम के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया मुख्य अतिथि सपा विधायक इसौली मोहम्मद ताहिर खान रहे कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज माबूद खान ने  तिलावते कलाम ए पाक  के साथ की  कार्यक्रम में मुफ्ती अब्दुर रहमान ने शिक्षा पर बहुत जबरदस्त स्पीच दिया- उन्होंने कहा शिक्षा एक ऐसी ताकत हैजिससे बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है मसलन एक मोटरसाइकिल का मिस्त्री का काम सीखता है वही पॉलिटेक्निक से पढ़ा हुआ छात्र मोटरसाइकिल बनाना सीखता है उसकी सैलरी का बहुत ही फर्क रहता है और हिंदुस्तान की तरक्की के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है जिसे हमारा मुल्क तरक्की कर सके। मुख्य अतिथि विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि इसौली विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा के मामले में प्रयागराज इलाहाबाद जैसे शहरों के मुकाबले खड़ा कर दिया जाएगा जिससे इसौली विधानसभा क्षेत्र  शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ सके उन्होंने कहा कि इसौली विधानसभा क्षेत्र के लिए एक पॉ

आपसी भाई चारा का संदेश देता है रंगों का पर्व होली का त्यौहार--- शैलेन्द्र प्रताप सिंह

Image
इम्तियाज़ खान----   आओ मिलले गले दूर हो फासले तुम भी मजबूर हो हम भी मजबूर हो   शहर के सहकारी बैंक परिसर में राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के तत्वावधान में आयोजित किया गया होली मिलन समारोह     राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा अयोजिय होली मिलन समारोह में प्रमुख धर्मो के धर्म गुरु एक मंच पर पहुँचे सुलतानपुर। 8 मार्च 2023 को जिले में लम्बे अर्से से नगरपालिका परिषद में  चल रहे होली मिलन समारोह के बंद कर दिए जाने के कारण एक बार फिर सामाजिक सौहार्द कायम रखने के लिए  राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ आगे आया है। संघ के तत्वावधान में  होली के दिन अपरान्ह में सुल्तानपुर सहकारी बैंक के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। हिन्दू मुस्लिम सिख्ख ईसाई आपस मे है भाई -भाई की अनोखी झलक आज सुल्तानपुर देखने को मिली। मौका था होली मिलन समारोह कार्यक्रम का जिसमे राष्ट्रीय सामाजिक सेवा  संघ  द्वारा चारो मुख्य धर्म के धर्म गुरुओं को एक साथ मंच पर सस्नेह बैठा कर सर्व धर्म सम्भाव को लेकर गंगा- जमुनी संस्कृति को जीवन्त करने की पहल की गई। विदित हो कि होली मिलन समारोह नगर पालिका परिसर में प

विधायक ने बच्चों को मेडल व प्रशास्ति पत्र दे कर किया सम्मानित

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान----- सुल्तानपुर--बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा बाजार में स्थित आयशा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में   इसौली विधायक ताहिर खान ने  मेडल व प्रशास्ति पत्र देकर बच्चों को सम्मानित किया, विद्यालय के वार्षिक उत्सव में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाले बच्चों व पढ़ाई के क्षेत्र में अच्छा  मार्क्स,डिसिपिल,अटेंडेंस सहित अव्वल दर्जा पाने वाले 96 छात्र छात्राओं को विधायक द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक ने कहा कि बच्चे ही भारत के भविष्य है इन्ही पर देश का भविष्य टिका होता है,हमारे गांव के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नही है,इन्ही विद्यालयों से ही कलेक्टर और डॉक्टर निकलते है जो देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करते है। कार्यक्रम इमरान खान,बल्ले चाचा,रज्जन,फरहान खान, ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश यादव, लल्लन,साजू,बच्चे,स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को होली पर दिया तोहफा,सात से नौ मार्च तक होगी निर्बाध बिजली आपूर्ति

Image
इम्तियाज़ खान------ लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रंगों का त्यौहार होली पर प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है।इस बार होली के अवसर लोगों को बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा।सीएम ने सात से नौ मार्च तक कटौती मुक्त निर्बाध विद्युत आपूर्ति का ऐलान किया है।उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन ने सात मार्च की शाम छह बजे से नौ मार्च की सुबह सात बजे तक पूरे प्रदेश में कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति से संबंधित निर्देश दिया हैं। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एम देवराज ने कहा कि पूरे प्रदेश में इस अवधि में सबको निर्बाध बिजली प्राप्त हो इसके लिए सभी डिस्काम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।एम देवराज ने बताया कि सभी प्रबन्ध निदेशकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने डिस्कॉम में कटौती मुक्त निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने हेतु समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर लें।यह भी निर्देशित किया गया है कि 1912 टोल फ्री नम्बर पर आपूर्ति सम्बन्धी प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।  एम देवराज ने कहा है कि होली के महत्वपूर्ण पर्व के अवसर पर सुचार

जिलाधिकारी के विदाई सम्मान समारोह में भाव विभोर हुआ कलेक्ट्रेट व विकास भवन परिवार

Image
इम्तियाज़ खान स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज रहेगा रवीश गुप्ता का कार्यकाल-जनपदवासी। जिलाधिकारी के सौम्य, सरल, स्वभाव की मुक्तकंठ से सब ने की प्रशंसा।               सुलतानपुर 01 मार्च/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता का विदाई सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट  सभागार में अधिकारियों कर्मचारियों व जनता जनार्दन के बीच सम्पन्न हुआ। ‘‘विदाई सम्मान समारोह’’ में निवर्तमान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को बैण्ड बाजे के साथ पुष्प गुच्छ व स्मृतिचिन्ह देकर सब ने अपना आभार व्यक्त किया। उक्त विदाई सम्मान समारोह में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, समस्त कलेक्ट्रेट, समाजसेवी, जनपदवासी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की सरलता, सौम्यता, मिलनसार व्यक्तित्व की मुक्तकंठ से सराहना की। उक्त अवसर पर सभी कलेक्ट्रेट परिवार द्वारा गमगीन माहौल में जिलाधिकारी को विदाई व शुभकामनाएं दी गयी।                      विदाई सम्मान समारोह में सभी ने जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी ने अपने-अपने अनुभवों

जनता के साथ मिलकर हमने एक नया सुल्तानपुर बनाया-सांसद मेनका गांधी

Image
इम्तियाज़ खान बल्दीराय-मां प्यार से बना जाता है उम्र से नहीं।मुझे जनता ने मां का प्यार इस लिए नही दिया कि हम उम्र में बड़े हैं या बड़े घराने से हैं।बल्कि हमने जनता से प्यार किया इस लिए मैं सबके लिए माँ जैसी हूँ।हमने सुल्तानपुर शहर को खूबसूरत बनाने का काम किया।अस्पताल, आक्सीजन,बिजली के जर्जर तार,प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर सबको देने का प्रयास किया। पूरे प्रदेश में सबसे अधिक आवास सुल्तानपुर को मिला।शेष जिन जरूरतमंद को आवास नही मिला उन्हें अप्रैल के बाद मिल जाएगा।आपने जो भी कहा उसे पूरा करने का काम मेरे द्वारा किया गया।और जो भी कार्य अभी शेष है उसे पूरी जिम्मेदारी से करने का प्रयास करूंगी।अलीगंज से प्रभात नगर का रोड जो बहत्तर करोड़ से निर्मित होगा उसे भी स्वीकृति मिल गयी है।जिस पर जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेता विकास शुक्ल,जिला पंचायत सदस्य बब्बू फाइटर,बद्री प्रसाद यादव,गुलाम हैदर बब्बू,हजारी लाल प्रधान,प्रदीप सिंह,अजय मिश्र,जितेंद्र मिश्र,लाल बहादुर यादव,अरुण मिश्र झब्बर शुक्ल,चंद्र भांन यादव,राजधर शुक्ल,प्रधान काँपा धर्मेंद्र