Posts

Showing posts from March, 2022

एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) पदों पर चार शिक्षकों का चयन

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज खान चयनित एआरपी को बीएसए द्वारा किया गया ब्लॉक आवंटन बल्दीराय/सुल्तानपुर-जिला चयन समिति के अनुमोदन के पश्चात विभिन्न विषयों के सापेक्ष ब्लॉक बल्दीराय में दो,धनपतगंज ब्लाक में एक एंव कादीपुर ब्लाक में एर पद पर चयनित एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के 4 पदों पर शिक्षकों को ब्लॉक आवंटित किया गया।  इस चयन प्रक्रिया के पश्चात जनपद सुल्तानपुर के कुल ब्लॉकों में 75 एआरपी पदों के सापेक्ष कई चक्रों में 65 ए आरपीकी नियुक्ति होने के बाद मात्र 6 एआरपी पद रिक्त रह गये हैं। ब्लॉक बल्दीराय में रिक्त विज्ञान पद पर प्रतिभा सिंह सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय भवानीगढ़ बल्दीराय एंव  अंग्रेजी विषय के पद पर मोहम्मद शमीम खान सहायक अध्यापक  प्राथमिक विद्यालय उपरी , बल्दीराय  का चयन पश्चात ब्लॉक बल्दीराय आवंटित किया गया ।  धनपतगंज में रिक्त विज्ञान पद पर सुरेंद्र कुमार सहायक अध्यापक कम्पोजिट बल्दीराय का चयन पश्चात ब्लॉक आवंटित किया गया एंव कादीपुर में रिक्त विज्ञान पद पर शफीक अहमद सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय दियरा प्रथम मोतिगरपुर को ब्लॉक आवंटित किया गया।

एक विद्यालय खोलना सौ जेलों को बंद कराने के बराबर होता है--विधायक ताहिर खान

Image
एक विद्यालय खोलना सौ जेलों को बंद कराने के बराबर होता है-ताहिर खान विधायक् ------------       ------------        ------------ एक विद्यालय खोलना सौ जेलों को बंद कराने से बराबर होता है। उक्त बातें विधायक ताहिर खान ने हॉली विज़न पब्लिक स्कूल के उद्घाटन के अवसर पर कही।  बल्दीराय तहसील क्षेत्र के नन्दौली गांव में हॉली विज़न पब्लिक स्कूल के उद्घाटन के मौक़े पर विधायक ताहिर खान ने कहा कि शिक्षा समाज के लिए बेहद जरूरी है,बिना शिक्षा के समाज और देश की तरक्की संभव नही है। विद्यालय के फाउंडर ई० निहाल खान की तारीफ करते हुए कहा कि जो बुनियाद आज नन्दौली की धरती पर निहाल ने स्थापित किया है इससे कई पीढ़ियों को शिक्षा की सौगात मिलेगी। विद्यालय के फाउंडर इं० निहाल कहा ने कहा कि शिक्षा के बिना तरक्की और खुशहाली संभव नही है। कार्यक्रम में मशहूर गजलकार मक़सूद अहमद में ग़ज़ल की शमा भी बुलंद की। कार्यक्रम का संचालन इम्तियाज़ खान ने किया। उद्घाटन के मौके पर पूर्व प्रधान व सपा नेता रामचंद्र यादव,एक्स बी आर सी राम अवध यादव,प्रधान श्रीपाल पासी,विशंभर तिवारी,डॉ

कौन हैं IAS नियाज़ ख़ान जिन्होंने कहा “कीड़े मकोड़े नहीं हैं मुसलमान, बनाइए फिल्म

Image
भोपाल: मध्य प्रदेश में द कश्मीर फाइल्स की बहस में एक ट्वीट कर प्रदेश के आईएएस अफसर नियाज़ ख़ान भी आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म के निर्देशक विवेक अग्नीहोत्री का नाम लिए बिना कहा कि मुसलमान कीड़े नहीं, निर्माता उनके नरसंहार पर भी फिल्म बनाएं। इससे पहले भी नियाज़ ख़ान आश्रम वेबसीरीज की टीम पर अपनी कहानी चुराने का आरोप लगाकर सुर्खियां बंटोर चुके हैं। कौन हैं IAS अफसर नियाज़ ख़ान नियाज़ ख़ान मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। फिलहाल लोक निर्माण विभाग में उप सचिव के पद पर तैनात हैं। वे कई किताब लिख चुके हैं। नियाज अपने धर्म की हिंसक छवि को मिटाने के लिए भी रिसर्च कर रहे हैं। उनका मानना है कि इस्लाम के बदनाम होने के पीछे कई संगठनों की खराब छवि है। आश्रम वेबसीरीज क्रेडिट का मामला कोर्ट में ज़ी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ नियाज़ ख़ान अभी तक छह से अधिक उपन्यास लिख चुकें हैं। उनके एक उपन्यास पर आश्रम वेबसीरीज बनी है, जिसका क्रेडिट न मिलने पर नियाज़ ख़ान ने आश्रम के निर्माता निर्देशक और कलाकार के खिलाफ न्यायालय में मामला दर्ज किया है।नियाज़ अफसर होने क

सुनो रे बहिनी सुनो रे भैया,,गोमती मित्र कहैं बचाओ गौरैया

Image
सुलतानपुर-गोमती मित्र मंडल ने विश्व गौरैया दिवस व बरनवाल समाज के होली मिलन कार्यक्रम के मद्देनजर वृहद सफाई अभियान चलाते हुए उपस्थित समस्त जनों से यह संकल्प लेने के लिए कहा कि हम सभी अपने अपने घरों में एक घोसला लगाते हुए पक्षियों के दाना पानी की भरपूर व्यवस्था रखेंगे,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह व मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने कहा कि जन जागरण के माध्यम से पारिवारिक पक्षी गौरैया को बचाने का अभियान चलाना बेहद जरूरी है, बढ़ते प्रदूषण व अंधाधुंध पेड़ों की कटान ने गौरैया व अन्य पक्षियों को समाप्ति के कगार पर ला खड़ा किया है,अब हमें और देर नहीं करनी चाहिए,, श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे संरक्षक रतन कसौधन,मुन्ना सोनी,अजय प्रताप सिंह,मुन्ना पाठक,संत कुमार प्रधान,संतोष अग्रहरि,अनुज प्रताप सिंह,सौरभ गुप्ता,अजय वर्मा,सोनू सिंह,योगेश सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह,सुजीत कसौधन,रुद्रा विश्व दीप रघुवंशी,अनिरुद्ध यादव,विशाल सिंह,आलोक तिवारी,अर्जुन यादव,तेजस्व पांडे ,अभय मिश्रा,आयुष,हैप्पी आदि।

आदर्श श्री गोस्वामी बाबा इण्टर मीडिएट कालेज बिरधौरा में मौर्य बंधुत्व क्लब उत्तर प्रदेश के बैनर तले सजातीय समाज के साथ बैठक

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान बल्दीराय तहसील क्षेत्र के आदर्श श्री गोस्वामी बाबा इण्टर मीडिएट कालेज बिरधौरा में मौर्य बंधुत्व क्लब उत्तर प्रदेश के बैनर तले सजातीय समाज के साथ बैठक करते हुए सामाजिक, राजनैतिक ,सांस्कृतिक, शैक्षणिक संगोष्ठी सम्पन्न हुई   जिसकी अध्यक्षता जिला संरक्षक हरिप्रसाद मौर्य ने किया।   मौर्य बंधुत्व क्लब के संस्थापक रामसजीवन मौर्य बब्बू भैया के द्वारा बैठक में सभी को सामाजिक चेतना के साथ-साथ आर्थिक मजबूती के तहत सामाजिक उत्थान करते हुए अपने - अपने बच्चों को शैक्षिक स्तर सुधार के लिए बल दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष /पंचशील बालिका इंटर कॉलेज रामगंज, अमेठी के प्रबंधक इंजीनियर राम अचल मौर्य ने बताया कि हमारे समाज में बहुत विभूतियां हैं उन्हें अपने संगठन के साथ जोड़कर पूरे प्रदेश में एक नई क्रांति के तहत ऊर्जावान साथियों की तलाश करना है जिस के क्रम में यह टीम भ्रमण करके क्रांतिकारी साथियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है।  संगठन महामंत्री रमाशंकर मौर्य ने बताया कि अपने समाज के उत्थान के लिए  शिक्षा पर सेमिनार, गरीब कन्याओं का विवाह सहित अनेकों सामाजिक कार्य करके हम अपने सम

री-काउंटिंग में हार बनी मुकद्दर:सुल्तानपुर में लगातार दूसरी बार हारे भाजपा के ओमप्रकाश बजरंगी, इस बार 269 वोटों से मिली पराजय

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान मुस्लिम बाहुल्य इसौली सीट पर इस बार भी भाजपा का कमल खिलते-खिलते रह गया। बीजेपी प्रत्याशी ओमप्रकाश बजरंगी री काउंटिंग में सपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद ताहिर खान से 269 वोट से हार गए। इससे पहले मोदी लहर में भी बजरंगी को री काउंटिंग में ही हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कहा जा सकता है कि री काउंटिंग अब उनका मुकद्दर बन गया है। लेट में उतारा था सपा-भाजपा ने प्रत्याशी बता दें कि इसौली सीट भाजपा और सपा दोनों ही के लिए सुल्तानपुर की इसौली सीट नाक का सवाल थी। सपा यहां जीत की हैट्रिक लगाने के लिए बेताब तो भाजपा कमल खिलाने के लिए भरसक प्रयास में थी। हालांकि दोनों ही दलों ने यहां प्रत्याशी उतारने में देर की थी। भाजपा ने जहां मोदी लहर के रनर ओमप्रकाश पांडे बजरंगी पर दांव खेला तो सपा ने दो बार के सीटिंग विधायक अबरार अहमद का टिकट काट कर पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान को चेहरा बनाया। ताहिर को बड़े पैमाने पर भीतरघात का सामना करना पड़ा। जिसका असर नतीजों पर पड़ा है यह साफ है। बैलेट पेपर की गिनती के बाद सपा प्रत्याशी जीते गौरतलब रहे कि सुल्तानपुर की पांच सीटों पर कल आए नतीजो

दलित मनोज हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई,तीन पुरुष और तीन महिलाएं गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त 7 लाठी-डंडे बरामद

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज खान सुल्तानपुर । दलित युवक की हत्या के मामले में आज लंभुआ पुलिस ने तीन पुरुष और तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। हत्यारोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सात लाठी डंडे बरामद किए हैं। दो दिन पूर्व हुई थी घटना बता दें कि दो दिन पूर्व लंभुआ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिवगढ़ बाजार के निकट स्थित चौदहवां गांव की है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को क्षत्रिय और दलित बिरादरी में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें धारदार हथियार और लाठी डंडों से वार किया गया। दलित पक्ष से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। इस मामले में आज पुलिस ने आरोपी शैलेन्द्र सिंह उर्फ सूरज पुत्र अशोक कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह उर्फ बच्चन पुत्र अशोक कुमार सिंह और कौशलेन्द्र सिंह उर्फ राजन सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह समेत तीन महिलाओ को गिरफ्तार किया। * यह लोग हुए थे घायल * जानकारी के अनुसार मलाक तुलापुर में अशोक सिंह और राम नरेश के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था। जिसमे राम नरेश उम्र (60वर्ष), मनोज कुमार पुत्र राम नर