Posts

Showing posts from November, 2020

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है,आवश्यकता है तो केवल खिलाड़ियों को निखारने की-----यशभद्र सिंह, मोनू

Image
रिपोर्ट-सुधा सिंह सुल्तानपुर-विकास खंड धनपतगंज ककरहवा के मैदान में आयोजित बीके सिंह स्मारक पांच दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान जिला पंचायत सदस्य यश भद्र सिंह मोनू ने कहा कि  ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है आवश्यकता है तो केवल खिलाड़ियों को निखारने कही ।  उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों के पर्याप्त अवसर हैं सही प्रशिक्षण देकर  बच्चों का खेल निखारा जा सकता है। क्रिकेट इस समय भारत ही नहीं विश्व में खेला जाने वाला एक प्रमुख खेल है जिसको युवा वर्ग के साथ अन्य वर्ग के लोगों भी पसंद करते हैं उद्घाटन के दौरान दो प्रमुख टीमों कटकाऔर भैरोपुर के बीच उद्घाटन मैच खेला गया।  इस मौके पर संदीप सिंह हैंडल गुड्डू मैनेजर जोगिंदर सिंह डॉ बलराम सिंह बबलू सिंह काका के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

दो घंटे की थानाध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने"डॉली" ने समस्या सुन कर मातहतों को दिया दिशा निर्देश

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज खान तहसील क्षेत्र के थाना बल्दीराय अंतर्गत बल्दीराय थाने का चार्ज संभाली बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा अखिलेश तिवारी (डाली)ने थाने पर आए फरियादियों की समस्या सुनी,समस्याओं को निस्तारित करने का निर्देश दिया। बल्दीराय बल्दीराय थाना अध्यक्ष के रूप में बनी मिशन शक्ति के तहत 2 घंटे की थाना अध्यक्ष अखिलेश तिवारी (डाली) द्वितीय वर्ष की छात्रा ने संभाली, कमान 2 घण्टे के चार्ज मे कई लोगो की समस्या सुनते हुए त्वरित निस्तारण का दिया आदेश । शिकायतकर्ता  माधुरी पत्नी बाबूलाल  बल्दीराय  ने बताया कि  हमारे लड़के का मोबाइल चोरी हो गया है ।जिसका  पता भी लग गया है।  लेकिन अभी तक मुझे प्राप्त नही हुआ। जिन्हे  तुरंत कांस्टेबल को भेजकर  संदिग्ध व्यक्ति को बुलाया गया।  गंभीरता से जांच की जा रही है थानो का अभिलेखो का निरीक्षण किया। माल खाना ,पंजिका के रखरखाव, कंप्यूटर अपडेट सूचनाओ का निरीक्षण,ड्यूटी चार्ट,दैनिक क्रियाकलाप का किया निरीक्षण।  यह कार्यक्रम मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वालंबन के तहत कार्यक्रम चल रहा है जिसमे महिलाओ के

राम मिलान सलिक राम इंटर कॉलेज में हर्सोल्लास के साथ मनाया दीप पर्व

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज खान राम मिलन सालिकराम ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बल्दीराय में दीप पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जिसमें कक्षा नौ से बारह तक के बच्चों ने हिस्सा लिया।प्रत्येक कक्षा के छात्र/छात्राओं ने रंगोली अल्पना बनाकर अपने कक्षाओं को साज सज्जा युक्त किया।इस मौके पर माँ लक्ष्मी की  सुंदर झांकी भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई। झांकी व रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा बारह प्रथम,कक्षा दस द्वितीय वहीं झांकी में कक्षा ग्यारह तो रंगोली में कक्षा नौ तृतीय स्थान पर रहे।निर्णय मंडल में आनन्द अग्रहरि,मथुरा प्रसाद यादव, व राम देव सामिल रहे।इस मौके पर शिक्षक राम कुमार मौर्य, राम राज शर्मा,ओम प्रकाश तिवारी,शिक्षिकाओं में  शालू,नेहा यादव,प्रमिला शर्मा,रुखसार,रचना कौशल,सरोज यादव,रोशन जहां सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।कार्यक्रम में बालिकाओं में शिवानी पांडेय,स्नेहा यादव,शालिनी सिंह,साक्षी यादव,शालिनी तिवारी,स्वाति सिंह,शिवानी सिंह,रिंकी अग्रहरि,अंजली तिवारी, सृष्टि, शिवानी व बालकों में रितिक मिश्र,सुमित जायसवाल, सौरभ पाल,अभिषेक अग्रहरि, अनिल कनौजिया,लवकुश गुप्ता,आदर्श शर्मा,प्रशांत

कायाकल्प योजना के तहत हुई बैठक

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान सुल्तानपुर-बल्दीराय खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं ए डी ओ पंचायत की अध्यक्षता में शुक्रवार को ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 14 पैरामीटर विद्यालयों के संतृप्तीकरण के लिए राज्य वित्त आयोग से कार्य कराए जाने के संबंध में बैठक खण्ड विकास अधिकारी सभागार हुई। खण्ड शिक्षा अधिकारी सरताज अहमद ने अवगत कराया कि शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालयों के ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 8 निर्धारित पैरामीटर का कार्य ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त आयोग से कराया जाए | जो विद्यालय अभी तक 8 पैरामीटर पूर्ण नहीं हो पाए हैं उन विद्यालयों को जल्द से जल्द संतृप्त कर लिए जाएँ | कितना कार्य हुआ है और कितना शेष है, उसी के अनुसार लक्ष्य निर्धारित कर कार्य पूर्ण कराएं जाएं । साप्ताहिक बैठक में इसकी समीक्षा भी कराई जाए जो कार्य बेसिक शिक्षा विभाग करा रहा है, उन विद्यालयों की सूचना खंड विकास अधिकारी को दे दी गई हैं ताकि डुप्लीकेसी न हो । साथ ही साथ ग्राम प्रधान, शिक्षकों,सचिव तथा संबंधित ग्राम के ग्राम विकास अधिकारी कर्मचारियों से वाररूम के माध्यम से फीडबैक अवश्य लिया जाए।  कायाकल्प के बिंदु

अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह ने दिया तीन सड़कों का तोहफ़ा, जनता में ख़ुशी की लहर

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज खान सुलतानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत मेघमऊ गांव में जिला पंचायत के राज्य वित्त योजना से निर्मित तीन सड़को का स्थानीय लोग हुआ वरिष्ठ नागरिकों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह के प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह ने पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर 25 लाख की लागत से तैयार सड़क का शुभारंभ किया।उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य श्याम बिहारी सिंह ने किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि शिवकुमार सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकों को बेहतर जीवन स्तर देना और परिवहन में सड़क की सुविधा देना ही हमारा लक्ष्य रहा। सार्वजनिक शौचालय समेत प्रधानमंत्री आवास जो वास्तविक पात्र थे, उन्हें दिलाए गया है। कहा कि जिले के हर नागरिकों की समस्याएं दूर करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं।मेघमऊ ग्राम पंचायत को मुख्य मार्ग से जोडने के लिए 7 लाख 41 हजार की लागत से 470 मीटर सोलिग ,7 लाख 71 हजार की लागत से 260 मीटर इंटरलाकिंग सड़क व 9 लाख की लागत से सीसी रोड़ का निर्माण हुआ है।

जिलाधिकारी ने जनता दर्शन के दौरान पीड़ितो की सुनी समस्याएं और संबंधित को निस्तारण का दिया निर्देश

Image
रिपोर्ट-इम्त्तियाज़ खान        सुलतानपुर 09 नवम्बर/उ०प्र० शासन के दिशा निर्देश पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में  जनता दर्शन में आये सभी फरियादियों की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए एक-एक फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनी और उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भिजने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।            इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उमाकांत त्रिपाठी व अपर उप जिलाधिकरी मजिस्ट्रेट प्रिया सिंह सहित जनता दर्शन में आये फरियादीगण आदि उपस्थित रहे।   ------------------------------------------- जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।