Posts

Showing posts from August, 2023

आल्हा हमारी प्राचीन संस्कृति व वीरता की पहचान-मनीष पांडेय

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान सहारा जीवन बल्दीराय-आल्हा हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान व हमारे वीरता की निशानी है।आल्हा समेत कजरी,बिरहा,व फगुआ जैसी प्राचीन गायन शैली को संजोए रखना हमारी सबकी जिम्मेदारी है।वे कलाकार जो हमारी प्राचीन गायन शैली को जीवित रखे हैं उनका सम्मान करना चाहिए।उक्त बातें ब्राह्मण समाज व भगवान परशुराम सेवा संस्थान के संरक्षक डॉ मनीष पांडेय ने भवानीगढ़ में आयोजित आल्हा गायन कार्यक्रम में कही। विदित हो कि आज बल्दीराय के भवानीगढ़ बाज़ार में भगवान परशुराम सेवा संस्थान द्वारा आल्हा का आयोजन किया गया।जिसमें आल्हा गायक अनिल कुमार तिवारी व उनकी टीम ने वीर रस से भरे आल्हागायन प्रस्तुत किया।उन्होंने अयोध्या  के राजा दशरथ व ऋषि विश्वामित्र के मध्य हुए संवाद व ऋषि द्वारा राम-लक्ष्मण को मांगने,ताड़का बध, रावण द्वारा सीता जी के हरण की सुंदर कथा का गायन आल्हा छंद में किया।अनिल तिवारी और उनकी टीम द्वारा भगवान परशुराम,राम व रावण युद्ध सहित कई ऐतिहासिक प्रसंगों पर आल्हा प्रस्तुत किया गया।इस मौके पर भगवान परशुराम सेवा संस्थान अध्यक्ष अमित पांडेय,चंद्रराज तिवारी,बृजनाथ सिंह,अनुराग पांडे

सावन के सोमवार को शिव की भक्ति करने वाले व्यक्ति को संसार की सारी सुविधाएं प्राप्त होती है --अचार्य राजकुमार शास्त्री

Image
बल्दीराय कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर में शिव पुराण कथा का पांचवा दिन इम्तियाज़ खान---- सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील मुख्यालय स्थित प्राचीन शिव मंदिर में चल रही सात दिवसीय शिव पुराण कथा के पांचवे दिन कथा प्रांगण में शिव भक्तों की भारी भीड़ रही व्यास गद्दी पर आसीन आचार्य राजकुमार शास्त्री ने कहा कि सावन मास में भगवान शिव की भक्तिमैं मैं जो भक्त लीन रहता है वह हमेशा सुख की प्राप्ति करता है सावन मास के प्रत्येक सोमवार को जो भक्त अक्षत चावल शिवलिंग पर चढाता है उसके घर में धन वैभव लक्ष्मी की प्राप्ति होती है अचार्य राजकुमार शास्त्री ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को अगर भक्ति अक्षत चावल के साथ जल में काले तिल का अभिषेक करें भक्तों को पुण्य मिलता है और सारी मनोकामना पूर्ण होती है प्राचीन शिव मंदिर में सात दिवसीय चल रही शिव पुराण कथा मैं अंतरराष्ट्रीय भजन गायक विनय मधुकर के के मुखारविंद से श्रोताओं ने धार्मिक भजनों को सुनकरअपने अंदर पुण्य को समाहित किया श्री मधुकर जी की मधुर वाणी से बम बम बोल रहा है काशी की धुन ने पूरे कथा प्रांगण मैं श्रोताओं को एक बार झूमने को मजबूर कर दिया  शिव पुराण कथा

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विश्विद्यालय में निकली तिरंगा यात्रा

Image
इम्तियाज़ खान कृषि विवि में दिखा तिरंगा यात्रा का अद्भुत नजारा अयोध्या-कुमारगंज--कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में लगभग डेढ़ हजार लोगों निकाली चार किमी लंबी तिरंगा यात्रा आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चार किलोमीटर लंबी हर घर तिरंगा यात्रा निकाली गई। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में  लगभग 1500 लोगों ने रैली निकाली। यात्रा के दौरान हाथ में तिरंगा झंडा और देशभक्ति की गूंज सुनाई दी जिसका सभी ने एक अद्भुत नजारा देखा।                हाथ में लंबा तिरंगा झंडा लिए विश्वविद्यालय के कुलपति रैली का नेतृत्व कर रहे थे और उनके दोनों बगल मौजूद एनसीसी के कैडेट्स तिरंगे को सलामी दे रहे थे। इकंलाब का नारा है, हिंदुस्तान हमारा है, भारत माता की जय, मेरी माटी- मेरा देश आदि देशभक्ति नारों से बलिदान देने वाले वीर सपूतों को याद किया गया। वहीं दूसरी तरफ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरा प्रशासनिक भवन भी वीर सपूतों के नमन के लिए सज-धजकर तैयार है। रात के समय में भवन पर लगी लाइटें देशभक्ति की छटा बिखेर र