Posts

Showing posts from February, 2021

10 दिवसीय अंतर्जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ,क्षेत्रीय मंत्री काशी क्षेत्र भाजपा बविता अखिलेश तिवारी मैच में पहुंच कर खिलाड़ियों का किया हौसला बुलंद

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान सुल्तानपुर।"एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब पारा" द्वारा 10 दिवसीय अंतर्जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन बल्दीराय थाना क्षेत्र के आयशा पब्लिक स्कूल पारा बाजार के पास खेल मैदान पर हुए शुभारंभ क्रिकेट टूर्नामेंट में क्षेत्रीय मंत्री काशी क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी बविता अखिलेश तिवारी पहुंच कर खिलाड़ियों से उनका परिचय लिया,और कहा कि मैच खेलने से ना सिर्फ शारीरिक एवं मानसिक वृद्धि होती है।  बल्कि एक टीम भावना भी विकसित होती है। इस तरह के मैच का आयोजन होते रहना चाहिए।उद्घाटन मैच शिवपुर बनाम सेमरा टीम के बीच खेला गया।टॉस जीत कर सेमरा टीम ने बैटिंग करने का निर्णय लिया।मैच 12 ओवर का खेला गया।सेमरा टीम बैटिंग करते हुए 3 विकट खोकर 12 ओवर में 215 रन का लक्ष्य रखा।जबाबी बल्लेबाजी करते हुए शिवपुर की टीम ने 12 ओवर  में 7 विकट खोकर मात्र 115 रन ही बना सकी।और शिवपुर टीम 99 रन से मैच हार गई।कमेटी अध्यक्ष डॉ अशफ़ाक खान,कोषाध्यक्ष नौशाद अली व मास्टर नसीम ने बताया कि इस टूर्नामेंटमेंअयोध्या,प्रतापगढ़,जगदीशपुर, अंबेडकरनगर,अमेठी,कुमारगंज, सुलतानपुर

दिव्यांग जन कैम्प का आयोजन कर गन्ना मंत्री ने दिव्यांगों में बांटा उपकरण

Image
रिपोर्ट-सुधा सिंह/इम्तियाज खान    सुल्तानपुर-विकासखंड बल्दीराय अंतर्गत ग्राम सभा हलियापुर स्थित सुंदरा देवी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान परिसर में हलियापुर प्रधान प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह उर्फ गब्बर की अध्यक्षता में दिव्यांग विभाग सुल्तानपुर के द्वारा मुख्य अतिथि जगदीशपुर विधायक गन्ना मंत्री सुरेश पासी के  हाथों 80 दिव्यांगों को उपकरण वितरण किया गया जिसमें 10 कान की मशीन, 10 स्मार्ट कैन इलेक्ट्रॉनिक 10 छड़ी ,10 व्हीलचेयर, 50 ट्राई साइकिल का वितरण किया गया जिसमें दिव्यांगजन विभाग की सहयोगी संस्था सुधा फाउंडेशन धनपतगंज ने अहम भूमिका निभायी।       इस मौके पर ब्लाक प्रमुख बल्दीराय रज्जब अली,ए० डी०ओ० समाज कल्याण हरिवंश सिंह,रवींद्र प्रताप सिंह,सुधा सिंह,अभय प्रताप सिंह (गब्बर),कृष्ण कुमार यादव,नरेंद्र सिंह ,दिव्यांगजन विभागीय कर्मचारी रामकेवल वर्मा ,हनुमान सिंह देहली बाजार सहित तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

क्रिकेट मैच के विजेता तथा उपविजेता टीम को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश पासी तथा सपा एम.एल.सी. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

Image
रिपोर्ट-सुधा सिंह/इम्तियाज खान सुल्तानपुर-श्री सिंह राय क्रिकेट क्लब हलियापुर द्वारा सात दिवसीय अंतर्जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हलियापुर थाना के पास खेल मैदान में आयोजित किया गया।जिसमें अयोध्या, अमेठी ,सुल्तानपुर ,रायबरेली,बाराबंकी सहित कई जिलों की कुल 32 टीमो ने प्रतिभाग किया। बुधवार को फाइनल मैच श्री राजेंद्र सिंह उर्फ मुकेश सिंह कारगिल शहीद क्रिकेट क्लब बनाम हलियापुर प्रथम के बीच खेला गया।टॉस जीत कर हलियापुर प्रथम की टीम ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया। मैच 15 ओवर का खेला गया।श्री राजेन्द्र सिंह उर्फ मुकेश सिंह कारगिल शहीद क्रिकेट क्लब ने बैटिंग करते हुए 15 ओवरों में 139 रन बनाकर आल आउट हो गई। वही जबाबी बल्लेबाजी करते हुए हलियापुर प्रथम की टीम ने 14 ओवर 5 गेंदों में 4 विकट खोकर मैच जीत लिया।मैन ऑफ सीरीज व मैन ऑफ मैच हलियापुर प्रथम टीम के हिमांशु सिंह को मिला।इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सुरेश पासी व विशिष्ट अतिथि एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल ऐसा म