Posts

Showing posts from July, 2022

मोहम्मद ज़ुबैर को सुप्रीम कोर्ट ने आज शाम छह बजे तक रिहा करने का दिया आदेश

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान श्रोत-BBC ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में दर्ज सभी छह मामलों में अंतरिम ज़मानत दे दी है. जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने मोहम्मद ज़ुबैर को तत्काल रिहा करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि यह अच्छा होगा कि सभी एफ़आईआर को एक साथ लाकर एक एजेंसी से जाँच कराई जाए. अगर बाद में और एफ़आईआर दर्ज होती है तो उनकी जाँच भी साथ में ही होगी. कोर्ट ने तिहाड़ जेल के अधीक्षक को आज शाम छह बजे तक मोहम्मद ज़ुबैर को रिहा करने का आदेश दिया है. सुनवाई के दौरान जज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ''उन्हें दिल्ली वाले मामले में गिरफ़्तार किया गया, जिसमें ज़मानत मिल गई है. उत्तर प्रदेश के सीतापुर एफ़आईआर में हमने बेल मंज़ूर कर दी है.'' यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि मोहम्मद ज़ुबैर से कहा जाए वो ट्वीट ना करें. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक पत्रकार को लिखने से कैसे रोका जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर किसी क़ानून का उल्लंघन होता है तो उसकी जवाबदेही तय

महिला ने थाने पर पुलिस की वर्दी पर डाला हाथ,पहले से ही है कई मामले है दर्ज

Image
इम्तियाज खान सुल्तानपुर-जालसाज शातिर महिला से हर एक परेशान है। क्या अधिकारी क्या पुलिस लोग उसकी परछाई से भी डरते हैं। इसलिए कि महिला द्वारा मुकदमा लिखवाना दायें-बाएं हाथ का खेल है। आलम तो यह है कि क्षेत्र के लोग भी इससे त्रस्त हैं।अब आपको बताते हैं शातिर महिला की पहचान करौंदीकला थाना अंतर्गत सविता पाल पत्नी राजाराम पाल के रूप में हुई है। दो दिन पूर्व 6 जुलाई को महिला एसपी ऑफिस पहुंची और नए पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा को शिकायती पत्र दिया। जालसाज महिला ने आरोप लगाया कि 30 जून को उसे थाने में रात में रोककर दो सिपाहियों ने सीसीटीवी पर कपड़ा डाल कर उसके साथ बलात्कार किया। इस प्रकरण की जांच एसपी सोमेन वर्मा ने सीओ कादीपुर को सौंपी।सीओ ने संबंधित लोगों के बयानों के अलावा डिजिटल साक्ष्य भी इकट्ठा किया। जिसके आधार पर प्रामाणित हुआ कि महिला द्वारा लगाए आरोप निराधार व असत्य हैं। थाने के कैमरे को कपड़े से ढकने के बारे में बताया गया था लेकिन जांच में पता चला कि थाने में 3 कैमरे लगे हैं। 30 के पहले से अब तक कैमरा क्रियाशील है। फुटेज में कोई भी कपड़ा ढ़कने वाली बात नहीं दिखी।एसपी ने बताया कि

महिला ने थाने पर पुलिस की वर्दी डाला हाथ,पहले से ही कई मामले है दर्ज

Image
इम्तियाज खान सुल्तानपुर-जालसाज शातिर महिला से हर एक परेशान है। क्या अधिकारी क्या पुलिस लोग उसकी परछाई से भी डरते हैं। इसलिए कि महिला द्वारा मुकदमा लिखवाना दायें-बाएं हाथ का खेल है। आलम तो यह है कि क्षेत्र के लोग भी इससे त्रस्त हैं।अब आपको बताते हैं शातिर महिला की पहचान करौंदीकला थाना अंतर्गत सविता पाल पत्नी राजाराम पाल के रूप में हुई है। दो दिन पूर्व 6 जुलाई को महिला एसपी ऑफिस पहुंची और नए पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा को शिकायती पत्र दिया। जालसाज महिला ने आरोप लगाया कि 30 जून को उसे थाने में रात में रोककर दो सिपाहियों ने सीसीटीवी पर कपड़ा डाल कर उसके साथ बलात्कार किया। इस प्रकरण की जांच एसपी सोमेन वर्मा ने सीओ कादीपुर को सौंपी।सीओ ने संबंधित लोगों के बयानों के अलावा डिजिटल साक्ष्य भी इकट्ठा किया। जिसके आधार पर प्रामाणित हुआ कि महिला द्वारा लगाए आरोप निराधार व असत्य हैं। थाने के कैमरे को कपड़े से ढकने के बारे में बताया गया था लेकिन जांच में पता चला कि थाने में 3 कैमरे लगे हैं। 30 के पहले से अब तक कैमरा क्रियाशील है। फुटेज में कोई भी कपड़ा ढ़कने वाली बात नहीं दिखी।एसपी ने बताया कि