Posts

Showing posts from March, 2021

खंड शिक्षा अधिकारी सरताज़ अहमद ने कंपोजिट विद्यालट गौहनिया से प्रेरणा ज्ञानोत्सव का किया शुभारंभ

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज खान सुलतानपुर-शासन के आदेश के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय सरताज अहमद की अध्यक्षता में 100 दिवसीय प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ आज बल्दीराय ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय गौहनिया में शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी बल्दीराय की गरिमा मय उपस्थिति में होना था लेकिन अधिक व्यस्तता के कारण उनके स्थान उनके स्थान पर ए.डी.ओ.पंचायत बल्दीराय द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत उत्तर प्रदेश को 31मार्च 2023तक  प्रेरक प्रदेश बनाने के लिए प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम के तहत  गणित एवं भाषा विषय में शिक्षा की मुख्य धारा से बच्चों को जोड़ने के लिए प्रेरणा लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। जिससे संबंधित कई वीडियो क्लिप अध्यापकों एवं अभिभावकों को दिखाए गये। कार्यक्रम में सम्मिलित अभिभावकों को रीड एलांग एप भी डाउनलोड  कराया गया साथ ही साथ अभिभावकों को मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई।  कार्यक्रम की शुरुआत में  सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में भाजपाइयों ने सभा कर प्रत्यासी को जिताने की अपील की

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज खान सुलतानपर-इसौली विधानसभा के मण्डल बल्दीराय के जिला पंचायत वार्ड संख्या 25 के सिंघनी ग्रामसभा में भाजपाइयों ने ग्राम चौपाल के माध्यम से आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आम जनमानस से भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का अपील किया| कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की लोकप्रिय एवं जनकल्याण कारी योजनाओं को गिनाया और उनका बखान किया| मण्डल प्रभारी राम नरायन उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस से गांवों में भी सर्वांगीण विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील करते हुए आगामी 16 मार्च को सुबह 11 बजे कुड़वार बाजार के रामलीला मैदान में चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया   कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री दिलीप सिंह ने किया | इस मौके पर मण्डल उपाध्यक्ष कैलाश नाथ दूबे, विजय यादव, कर्म जीत यादव, प्रवीण

दीक्षांत समारोह में शिक्षक की भूमिका में नजर आई राज्यपाल

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज खान कुमारगंज/अयोध्या आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के 22 वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कुलाधिपति/ राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल एक शिक्षक की भूमिका में नजर आई। उन्होंने उपाधि प्राप्त छात्र-छात्राओं से कहा कि माता पिता एवं अपने अभिभावकों कभी भी मत भूलना समय-समय पर उनकी देखभाल जरूर करते रहना, शांति से घर एवं समाज तथा देश में रहे , ऐसा कोई भी कार्य कतई मत करना कि जिससे उन्हें दंड मिले। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि मैं भी एक किसान की बेटी हूं। तंबाकू, गेहूं, जीरा निकालने से लेकर हर कृषि कार्य तक का काम मैंने किया जिसका परिणाम है कि आगे बढ़ी हूं। उन्होंने अपनी शिक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने वर्ष 1964 में बीएससी तथा 1966में एम एससी तथा एम एड करने के उपरांत गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया था। उन्होंने कहा कि पद्मश्री का पुरस्कार किसानो को भी मिल रहा है। यह बहुत सम्मान की बात है। किसानों एवं कृषि को लेकर जो कार्य हो रहे हैं वह अत्यंत सराहनीय है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेटी बढ़ाओ बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विराट किसान मेले में महिलाओं को किया गया सम्मानित

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज खान सुलतानपर-तहसील बल्दीराय क्षेत्र के दाता करीम शाह धूनी मेला में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बल्दीराय विकासखंड के दाता करीम शाह बाबा धूनी मेले के प्रांगण में मेले में दो दिवसीय परंपरागत विराट किसान मेले का हुआ समापन। कृषक मेले के द्वितीय दिन उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ एसके वर्मा ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। महिलाएं का खेती किसानी के साथ सामाजिक आर्थिक राजनीतिक क्षेत्र में सशक्तिकरण होना चाहिए इस पर सरकार भी ध्यान दे रही है इसका सशक्त माध्यम है महिला समूह इसके माध्यम से महिलाओं की उन्नत की भागीदारी सुनिश्चित होना चाहिए।  इस पर आज उपस्थित पुरुष किसान भाई सभी संकल्प लें कि महिलाओं को खेती किसानी के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे।   जिला उपकृषिनिदेशक शैलेंद्र शाही ने कहा कि मेले में अनेकों प्रकार के स्टाल लगाये गये है। कवयित्री अखिलेश तिवारी "डॉली" ने महिलाओं को कविता के माध्यम से जागरूक करने के लि

बस सफर की क़ूवत को बनाये रखना मेरे दोस्त।एड़ियां पहुंचेगी ही उनका ठिकाना जहाँ होगा।।

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज खान सुलतानपर-बल्दीराय तहसील क्षेत्र में संचालित जय माँ गायत्री श्री राम शर्मा आचार्य इंटर कालेज शिवकुंज डीह में वार्षिकोत्सव के अवसर पर विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत निवर्तमान जिलाध्यक्ष उषा सिंह के प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।कवि सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ हास्य कवि अल्लड़ गोंडवी व अध्यक्षता भवानी प्रसाद मिश्र विभोर ने किया।अयोध्या से आये कवि सदानन्द द्विवेदी वक्त की वाणी वंदना से शुरू की।  कवि सम्मेलन में कुल 24 कवियों ने काव्यपाठ किया।  लेके जो सबकी पीर सोता है।उसका अपना जमीर होता है।। नही चलती है किसी की जिस पर। वही बन्दा फकीर होता है।। मुक्तक कवि कर्मराज शर्मा तुकांत ने पढ़ा तो श्रोताओं ने खड़े होकर तालियां बजा कर सम्मान किया। कवि पुष्कर सुल्तानपुरी की आज की पंक्तियां,  देश पर हमारे कुदृष्टि डालता है जो भी उसका शरीर खण्ड खण्ड होना चाहिए पढ़कर पूरी सभा मे ओज का संचार किया।कवयित्री अखिलेश तिवारी डाली ने- बनके आई बहु अच्छे परिवार से,पाली पोषी गई थी बंड़े प्यार से,बस बहु ही नज़र स

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सुधा सिंह का विभिन्न कार्यक्रमों में हुआ सम्मान

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज खान  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी सुधा सिंह का विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मान किया गया। साथ ही प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। समाज सेविका के सम्मानित होने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी का इजहार किया है। गौरतलब हो कि वरिष्ठ पत्रकार सुधा सिंह पत्रकारिता क्षेत्र में भी अपना योगदान देती रहती हैं। समाज के विभिन्न पहलुओं को बड़े ही जोरदार तरीके से पत्रकारिता के माध्यम से उठाती हैं। यही नहीं उनके स्तर से चलाए जा रहे सुधा फाउंडेशन के जरिए भी समाज के लोगों को जागरूक करती रहती हैं। करीब-करीब जिले के हर कार्यक्रमों के साथ इर्द-गिर्द के अन्य जनपदों में भी सामाजिक सहभागिता सुधा सिंह निभती हैं। इनके इसी कार्यों पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में कुलपति द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही जनपद सुल्तानपुर में रामनरेश त्रिपाठी सभागार में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा सम्मानित होने का गौरव हासिल हुआ। उसी क्रम में परंपरागत किसान मेला दाता करीम शाह  धू