Posts

Showing posts from June, 2023

मिश्रित खेती से होती है किसानों को दो गुनी आय- तनवीर आलम

Image
रिपोर्ट-इम्तियाज़ खान विदेश की नौकरी छोड़ खेती करने में जुटा ग्रैजुएट किसान क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी तनवीर आलम के मक्का की फसल सुल्तानपुर--तहसील क्षेत्र के नंदौली गांव निवासी तनवीर आलम ने विदेश जाकर ₹ 60000 की नौकरी करने लगे वहीं पैसा कमाने लगें हालांकि उनका दिल विदेश में नहीं लगा उन्होंने सोचा की क्यों ना अपने देश जाकर खेती किसानी कर आगे बढ़ा जा सके और सुखद जीवन यापन किया जाएं इसी सोच को लेकर किसान तनवीर आलम नें वैज्ञानिकों की मदद से वैज्ञानिक विधि से खेती करना शुरू कर दिया उनका कहना है कि एजुकेशन से बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है।  उन्होंने कृषि क्षेत्र में हाथ आजमाया और वह मिश्रित खेती कर आज किसानों के रोल मॉडल बने हुए हैं वह खेती कर एक फसल में तीन तीन फसलों का उत्पादन कर रहे हैं अभी हाल में मक्का की खेती के साथ-साथ उड़द, सनई ढचा का उत्पादन किया इसके साथ-साथ वह बागवानी किसान भी हैं उन्होंने बताया कि 10 बीघें के तालाब को मत्स्य पालन के लिए बना रखा है जिससे लाखों की आमदनी साल भर में हो जाती है । इस वर्ष मिश्रित फसलों का उत्पादन किया है। जिसमें एक साथ दोनों