डॉ. मोहम्मद आजम अंसारी ने विश्व शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में आकर सुल्तानपुर का नाम किया रोशन

इम्तियाज़ खान

 सुल्तानपुर--डॉ. मोहम्मद आजम अंसारी पिछले 8 वर्षों से दम्मम विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर और वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत हैं। डॉ आज़म को लगातार दूसरे वर्ष (2021 और 2022) विश्व शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में सूचीबद्ध किया गया है (जो प्रकाशन रिकॉर्ड और उद्धरणों के आधार पर सबसे प्रभावशाली वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया है)। यह डेटाबेस स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (अमेरिका) के वैज्ञानिकों ने एल्सेवियर के सहयोग से स्कोपस डेटा का उपयोग करके तैयार किया है। डॉ आजम एक बहुत ही छोटे से गांव खानोहा-पारा बाजार से आते हैं। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा प्राप्त की और मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। उनका शोध दवा प्रतिरोधी बायोफिल्म बनाने वाले बैक्टीरिया और कवक के कारण होने वाले संक्रमण की रोकथाम और उपचार के लिए मेडिकल मिक्रोबियोलॉजी और नैनोमेडिसिन पर केंद्रित है।
उन्होंने न सिर्फ अपने जिले सुल्तानपुर का नाम रोशन किया है बल्कि अपने गांव खनोहा पारा बाजार और अपने टीचरों का भी नाम रोशन किया है इस पूरी यात्रा में मेरा साथ देने के लिए मैं अपने माता-
पिता,अपने सभी शिक्षकों और पर्यवेक्षकों, छात्रों, सहयोगियों, सहयोगियों और संस्थानों और अपने सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद देना चाहता हूं।
मैं उन सभी शोधकर्ताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने अपने प्रकाशनों में हमारे शोध का उल्लेख किया है और उद्धृत किया।

Comments

Popular posts from this blog

मनुष्य एवं पशुओं के लिए घातक है गाजर घास

सावन के सोमवार को शिव की भक्ति करने वाले व्यक्ति को संसार की सारी सुविधाएं प्राप्त होती है --अचार्य राजकुमार शास्त्री